आगर मालवा । मूसलाधार बारिश के चलते क्षेत्र के नदी नाले उफान पर हैं. हाइवे पर पड़ने वाले पुलों के ऊपर से पानी बह रहा है. इसके बावजूद अपनी जान की परवाह किए बगैर लोग उन्हें पार कर रहे हैं.
बारिश के चलते नदी नाले उफान पर,जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे हैं लोग - बाइक सवार
लगातार हो रही बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं. जान जोखिम में डालकर पुलिया पार करने को मजबूर लोग.
पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते क्षेत्र के सारे जलस्त्रोत लबालब भर गए हैं. भारी बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है. तनोडिया के आगे स्थित हाइवे पर बने पुल के ऊपर से बह रहे पानी की वजह से यातायात प्रभावित हो रहा है. पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई हैं.
एक बाइक सवार पुल के ऊपर से तेज बहाव पानी होने के बावजूद पार कर रहा था. जिसकी वजह से उसकी जान खतरे में पड़ गई. तेज बहाव होने की वजह से वह असंतुलित हो गया, हालांकि किसी तरह उसने अपनी जान बचाई. तेज बहाव होने के बावजूद कई बड़े वाहन उफनते नाले को पार कर रहे थे. सूचना मिलने पर तनोडिया चौकी के आरक्षक ने मौके पर पहुंचकर नाले से वाहनों का आवागमन बंद करवाया.