मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

निजी स्कूल फीस के लिए बना रहे दबाव, अभिभावकों ने ज्ञापन सौंपकर की फीस कटौती की मांग - आगर मालवा

आगर मालवा में निजी स्कूल अभिभावकों पर फीस के लिए दवाब बना रहे हैं. जिससे परेशान होने के बाद अभिभावकों ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर फीस कटौती की मांग की है. पढ़िए पूरी खबर..

Parent handing over memoraundam
ज्ञापन सौंपते अभिभावक

By

Published : Sep 30, 2020, 3:16 PM IST

Updated : Sep 30, 2020, 6:22 PM IST

आगर मालवा।निजी स्कूलों द्वारा लगातार फीस जमा करने के लिए अभिभावकों पर दबाव बनाया जा रहा है. ऐसे में परेशान अभिभावक शहर के सभी निजी स्कूलों में पहुंचे और फीस कम किये जाने को लेकर संबंधित स्कूलों के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा.

इन दिनों स्कूली बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं संचालित हो रही हैं. जिसके एवज में स्कूल प्रबंधन द्वारा पूरी फीस मांगी जा रही है. इसी तरह नर्सरी से पांचवी कक्षा तक तो किसी प्रकार की ऑनलाइन कक्षां संचालित नहीं की जा रही हैं. फिर भी परिजनों पर फीस का दबाव बनाया जा रहा है. अभिभावकों की मांग है कि बच्चों की जो भी फीस है. उसकी 25 प्रतिशत राशि ही स्कूल प्रबंधन द्वारा ली जाए.

अभिभावकों ने सौंपा ज्ञापन

कोरोना काल में मध्यमवर्गीय परिवारों को काफी आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ा. ऐसे में निजी स्कूल प्रबंधन अब ऐसे परिवारों पर स्कूल फीस के लिये दबाव बना रहा है. शहर के कुछ बड़े निजी स्कूलों द्वारा हर दिन अभिभावकों को फोन लगाया जाता है और फीस जमा करने को कहा जाता है. ऐसे में शहर के अलग-अलग स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक इन स्कूलों में पहुंचे और फीस कम करने की मांग की. कुछ स्कूल इस मांग पर राजी हो गए तो कुछ पूरी फीस जमा करने की बात पर अड़े रहे.

शहर के एक बड़े स्कूल के प्राचार्य और अभिभावकों के बीच फीस कम किये जाने को लेकर काफी बहस भी हुई. इसके बावजूद स्कूल के प्राचार्य नहीं माने. वहीं अभिभावक सुनील जैन का कहना है कि कोरोना काल में पूरी तरह से परेशान हैं,आर्थिक स्थिति काफी खराब है और स्कूल द्वारा लगातार बच्चे की फीस के लिए दबाव बना रहे हैं.

Last Updated : Sep 30, 2020, 6:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details