मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

निजी स्कूल द्वारा लॉकडाउन में फीस मांगने पर भड़के परिजन, जिला शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे - Fee demanded in place of result in Agar

आगर में शुक्रावार को एक निजी स्कूल ने फीस नहीं भरने वाले अभिभावकों को उनके बच्चों का रिजल्ट देने से मना कर दिया गया. जिसके बाद स्कूल में नाराज अभिभावकों ने हंगामा कर दिया. मौके पर पहुंचे जिला शिक्षा अधिकारी ने मामला शांत कराया.

Parents created uproar in the school for asking fees during lock down in agar
निजी स्कूल द्वारा लॉकडाउन के दौरान फीस मांगने पर भड़के अभिभावक

By

Published : Jun 6, 2020, 8:38 AM IST

आगर। कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन में लोगों की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई है. ऐसे में इस परिस्थिति में भी निजी स्कूल प्रबंधन द्वारा स्कूल में पड़ने वाले बच्चों के अभिभावकों को लॉकडाउन के दौरान स्कूल फीस के लिए परेशान किया जा रहा है. फीस न देने के एवज में अभिभावकों को स्कूल प्रबंधन रिजल्ट तक नहीं दे रहा है.

निजी स्कूल द्वारा लॉकडाउन के दौरान फीस मांगने पर भड़के अभिभावक

शुक्रवार को हाइवे स्थित एक स्कूल में फीस मांगे जाने को लेकर कुछ अभिभावक नाराज हो गए और हंगामा कर दिया. जिसकी सूचना मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्कूल प्रिंसिपल से बातचीत कर समस्या का निराकरण किया.

बता दें कि लॉकडाउन के दौरान स्कूल फीस माफ किये जाने को लेकर सरकार द्वारा पहले ही कहा जा चुका है. वहीं कई स्कूल ऐसे भी है जिन्होंने बच्चों की फीस माफ भी कर दी. लेकिन शहर के सबसे बड़े स्कूल में जब बच्चों के रिजल्ट देने का समय आया तो अभिभावकों से मार्च और अप्रैल माह की फीस मांगी गई. आर्थिक परेशानी देख रहे कुछ बच्चों के परिजनों ने इसका विरोध भी किया, लेकिन स्कूल प्रबंधन अपनी जिद पर अड़ा रहा ऐसे में अभिभावकों ने सीधे इसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी को कर दी.

आगर जिला शिक्षा अधिकारी केके अग्रवाल ने बताया कि लॉकडाउन में हर वर्ग परेशान है. इस समय फीस के लिए रिजल्ट रोकना गलत है. मेरे द्वारा इस स्कूल के प्रिंसिपल से बात की गई है जिन अभिभावकों के पास वर्तमान में फीस भरने के लिए रुपये नहीं हैं उन्हें स्कूल प्रबंधन की ओर से 2-3 माह का समय दिया जाए, इस बात को स्कूल प्रबंधन ने भी स्वीकार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details