आगर मालवा। परशुराम सेना ने राजनीतिक द्वेष के चलते ब्राह्मण समाज के लोगों को प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया है, साथ ही सीएम शिवराज के नाम अधीक्षक भू-अभिलेख राजेश सरवटे को ज्ञापन सौंप कर मामले में कार्रवाई की मांग की है.ज्ञापन में बताया गया है कि, ब्राह्मण समाज के सदस्यों पर कुछ लोग राजनीतिक द्वेषता पाल रहे हैं. इसके चलते शासकीय नौकरियों में पदस्थ लोगों को बेवजह प्रताड़ित किया जा रहा है.
परशुराम सेना ने लगाया ब्राह्मण समाज को प्रताड़ित करने का आरोप, सौंपा ज्ञापन - परशुराम सेना ने सौंपा ज्ञापन
परशुराम सेना ने आरोप लगाया है कि, आगर मालवा जिले में राजनीतिक द्वेष के चलते ब्राह्मण समाज के लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है.
इसके साथ ही ज्ञापन में कहा गया है कि, गत दिनों ही हरनावदा संस्था प्रबंधक अमृतलाल शर्मा को राजनीतिक द्वेष के चलते पद मुक्त कर दिया गया. इस मामले में अधिकारियों की जांच के आधार पर संस्था प्रबंधक निर्दोष पाए गए. उसके बावजूद उन्हें नौकरी पर नहीं रखा गया.
ज्ञापन के जरिए कहा गया है कि, 'अगर ऐसे ही ब्राह्मण समाज के शासकीय कर्मचारियों को परेशान किया जाता रहा, तो परशुराम सेना प्रदेश स्तर पर आंदोलन करेगी. इस अवसर पर परशुराम सेना प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा, कार्यकर्ता पवन शर्मा, कार्यकर्ता जितेंद्र भंडारी समेत कई लोग मौजूद रहे.