आगर मालवा। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते सरकार द्वारा बढ़ाए गए लॉकडाउन 2.0 के पहले दिन जिले में पिछले दिनों की तरह ही सन्नाटा पसरा हुआ दिखाई दिया. सड़क पर इक्का-दुक्का लोग भी दिखाई नहीं दिए. पूरे शहर के साथ ही प्रमुख चौराहों पर पुलिस मुस्तैद दिखाई दी.
लॉकडाउन 2.0 के पहले दिन शहर में पसरा रहा सन्नाटा, पुलिस मुस्तैद
आगर मालवा में लॉकडाउन 2.0 के पहले दिन सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा, वहीं शहर में 3 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद दहशत का माहौल है.
बता दें कि 21 दिनों के पहले लॉकडाउन का लोगों ने बखूबी पालन किया और अपने घरों में कैद रहे, लेकिन कुछ लोग लॉकडाउन तोड़ते भी रहे, जिन्हें पुलिस व प्रशासन ने कड़ी सजा भी दी. हालांकि लॉकडाउन 2.0 के पहले दिन जिले में कोरोना के 3 नए मरीज मिलने के बाद लोग दहशत में आ गए हैं. साथ ही लॉकडाउन में गरीबों तक भोजन पहुंचाने का काम भी चलता रहा. बता दें कि अभी तक जिले में 3 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, वहीं इंदौर रेफर किए गए एक कोरोना संदिग्ध की मौत हो चुकी है.