मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सुसनेर में 32 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव, 89 लोगों के लिए गए सैंपल - Corona cases Agar Malwa

आगर मालवा जिले के सुसनेर में पंडित गली में एक महिला के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एरिया को कंटेनमेंट जोन बनाकर सील कर दिया है.

agar-malwa
agar-malwa

By

Published : Jul 11, 2020, 3:18 PM IST

आगर मालवा। जिले में हर रोज कोरोना संक्रमति मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. शनिवार की सुबह सुसनेर की पंडित गली में रहने वाली एक 32 वर्षीय महिला के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन की टीम ने 50 से 100 मीटर के क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया बनाकर सील कर दिया है और क्षेत्र के कुल 89 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. पीड़ित महिला को कोविड सेंटर रेफर किया गया है.

सैंपल लेते जांचकर्ता

शनिवार को तहसीलदार ओशीन विक्टर, बीएमओ डॉक्टर कुलदीप सिंह राठौड़, एसडीओपी नारह सिंह रावत, नायब तहसीलदार देवेन्द्र धानगढ, कस्बा पटवारी मुकेश पाटीदार, मनीष कारपेंटर, नगर परिषद कर्मचारी मुकेश जगताप व रोगी कल्याण समिति के गिरिश पांडे ने सभी की जानकारी लेकर कुल 17 परिवारों को होम क्वॉरेंटाइन किया है, तो वहीं लैब टेक्निशियन महेन्द्र सुत्रकार, स्टाफ नर्स सलोनी भाटी, स्वीपर अनिल वाल्मिकी ने पीपीई कीट पहनकर कुल 89 लोगों के कोरोना सैंपल लिए हैं.

पंडित गली की संक्रमित महिला को एम्बुलेंस के जरिए आगर जिला मुख्यालय के कोविड सेंटर भेजा गया है. नगर परिषद के कर्मचारियों ने पंडित गली के चारों ओर बांस बल्लिया लगाकर 100 मीटर के दायरे को पूरी तरह से सील करते हुए, इसके बाहर कंटेनमेंट एरिया घोषित किए जाने की सूचना भी चस्पा कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details