मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरपंच की मौत के बाद रुके पड़े पंचायत के काम, कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण

आगर मालवा जिले के कराड़िया गांव के सरपंच की मौत होने के चलते लोगों के निजी व गांव के अन्य विकास काम रुके पड़े हुए हैं. परेशान दर्जनों ग्रामीण सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने भू अभिलेख अधीक्षक राजेश सरवटे से अपनी समस्या बताई.

Collectorate agar malwa
कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण

By

Published : Jun 30, 2020, 9:49 PM IST

आगर मालवा। जिले के कराड़िया गांव के लोगों को इन दिनों सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस गांव के सरपंच की मौत होने के चलते लोगों के निजी और गांव के अन्य विकास कार्य रुके पड़े हुए हैं. काम नहीं होने से परेशान दर्जनों ग्रामीण सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने भू-अभिलेख अधीक्षक राजेश सरवटे को अपनी समस्या बताई. सरवटे ने उनकी परेशानी कलेक्टर के समक्ष रखने की बात कहकर आश्वासन दिया कि जल्द ही समस्या का निराकरण किया जाएगा.

ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच की लॉकडाउन के पहले मृत्यु हो गई थी, तभी से गांव में लोग शासकीय योजनाओं का लाभ नही ले पा रहे हैं. लोगों के पीएम आवास के साथ ही अन्य शासकीय योजनाओं की राशि का भुगतान नहीं हुआ है. गांव में पंचायत सचिव का पद भी खाली पड़ा है, ऐसी स्थिति में परेशानियां और बढ़ गई हैं. इस समस्या को लेकर वे जनपद सीईओ के पास भी गए थे, लेकिन वहां से भी कोई समाधान नहीं निकला. जिससे मजबूर होकर उन्हें कलेक्ट्रेट आना पड़ा. ग्रामीणों ने मांग की है कि उनकी समस्याओं का जल्द ही निराकरण किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details