आगर मालवा। कोरोना संक्रमण के बीच सोशल डिस्टेंसिंग की अपील प्रशासन लगातार कर रहा है, नियमों का पालन करवाने की हर संभव कोशिशें भी कर रहा है, फिर भी लॉकडाउन में मिली रियायत के बाद लगातार आमजन नियमों की धज्जियां उड़ाता दिख रहा है. गुरूवार को बड़ौद रोड चौराहा स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के बाहर लोगों की भीड़ दिखाई दी, जहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही थी.
बैंक के बाहर सरेआम उड़ाई जा रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां - बैंक के बाहर उमड़ी भीड़
बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के बाहर लोग बेखौफ सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते दिखे, वहां मौजूद लोग मास्क तक नहीं पहने थे, फिर भी कोई इन्हें बोलने वाला नहीं था.
![बैंक के बाहर सरेआम उड़ाई जा रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां Outside the bank people violated social distancing](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7571721-387-7571721-1591881343653.jpg)
अपने काम से बैंक आए लोग बेखौफ होकर भीड़ में खड़े रहे, इतना ही नहीं लोगों ने अपने चेहरे पर मास्क तक नहीं पहन रखा था. बैंक के बाहर ये हाल आए दिन देखने को मिल रहा है, जबकि लोगों को नियमों का पालन करवाने या बोलने वाला कोई जिम्मेदार नहीं दिखा. साथ ही बैंक में सैनिटाइजर की भी व्यवस्था नहीं है, जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि संक्रमण फैलने का खतरा कितना बढ़ रहा है.
बैंक के बाहर हर दिन ऐसी ही भीड़ देखने को मिलती है, जहां लोग घंटों धूप में लगी लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इतंजार करते हैं. इस दौरान कोई भी नियमों का पालन करता नजर नहीं आता है, जिससे संक्रमण फैलने का अंदेशा बना रहता है.