मध्य प्रदेश

madhya pradesh

उप चुनाव को लेकर बीजेपी की बैठक, संगठन मंत्री ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश

By

Published : Feb 29, 2020, 7:49 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 9:26 PM IST

आगर-मालवा में बीजेपी ने उपचुनाव को लेकर बैठक आयोजित की, जिसमें वीडी शर्मा और शिवराज सिंह के दौरे की तैयारियों पर भी चर्चा की गई.

Organized a meeting regarding the election in Agar-Malwa
उप चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक आयोजित

आगर-मालवा। आगर और जौरा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बीजेपी ने बैठक आयोजित की. जिसको संबोधित करते हुए संगठन मंत्री सुहास भगत ने कहा कि युद्ध का मैदान तैयार हो चुका है, लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत युद्ध को जीतने के लिए सेना की आवश्यकता होती है. आज जो कार्यकर्ता यहां मौजूद हैं, वो सैनिक की भांति मैदान में उतर कर उपचुनाव में फिर से इतिहास दोहराएंगे.

उप चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक आयोजित

उन्होंने केन्द्र सरकार और पुर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनकल्याणकारी योजनाएं कार्यकर्ताओं को बीच में रखी, बैठक में 4 मार्च को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के दौरे को लेकर तैयारियों पर चर्चा हुई, 4 मार्च को दोनों नेता कार्यकर्ताओं के एक विशाल सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

प्रदेश मंत्री पंकज जोशी ने बताया कि उपचुनाव की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई है, जिसमें बूथ स्तर के सदस्यों को उपचुनाव में बेहतर जीत दिलाने के लिए समझाया गया.

Last Updated : Feb 29, 2020, 9:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details