आगर मालवा। कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े ने मध्य प्रदेश में कोरोना की रफ्तार को रोकने के लिए चुनाव करवाने की बात कही है. विधायक ने इस बारे में मध्यप्रदेश चुनाव आयुक्त को एक पत्र भी लिखा है. ये पत्र सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
'चुनाव कराओ, कोरोना भगाओ': कांग्रेस विधायक ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र कोरोना के नाम पर हो रहा मजाक !
कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में कोरोना के नाम पर मजाक हो रहा है. खुद सीएम सौ-सौ, दो-दो सौ लोगों के साथ मास्क बांट रहे हैं. देश के प्रधानमंत्री लाखों लोगों के साथ रैलियां कर रहे हैं. जब आम लोगों के त्योहार आते हैं, तो कह दिया जाता है कि त्योहार ना मनाएं, घर पर रहें, कोरोना फैल रहा है. जहां पर चुनाव होने वाले हैं , वहां लाखों लोगों की रैलियां हो रही हैं. कांग्रेस विधायक ने कहा, कि पीएम और सीएम जनता के साथ मजाक करना बंद करें.
कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े: 'चुनाव कराओ, कोरोना भगाओ' सचिन तेंदुलकर का कोरोना टेस्ट आया पॉजिटिव
यह लिखा पत्र में
पत्र में विधायक विपिन वानखेड़े ने लिखा है कि आगर, इंदौर सहित पूरे मध्यप्रदेश में तेजी से कोरोना फैल रहा है. जिससे लोगों के मन में फिर से लॉकडाउन का डर फैल गया है. इसलिए प्रदेश की जनता चाहती है, कि क्यों ना आगर, इंदौर उज्जैन, देवास और पूरे मध्यप्रदेश में भी चुनाव कराया जाए. बड़े-बड़े नेताओं की रैलियां कराई जाए. रैली में भारी भीड़ जुटाई जाए. जिससे कोरोना भीड़ को देखकर मध्य प्रदेश को छोड़कर भाग जाए. इसका उदाहरण पश्चिम बंगाल और वे राज्य हैं जहां चुनाव हैं. वहां भारी-भरकम भीड़ के साथ रैलियां की जा रही हैं. इससे वहां कोरोना ने जाने से मना कर दिया.