आगर मालवा। जिले के बाहर से शहर आने वालों की जानकारी जुटाने के लिए प्रशासन ने अनोखा तरीका निकाला है. प्रशासन ने तय किया है कि बाहर से आने वालों की सूचना देने वालों को अब 100 रुपए का ईनाम और कोरोना योद्धा का प्रमाण पत्र दिया जाएगा.
बाहर से आने वालों की सूचना दी तो मिलेगा ईनाम, प्रशासन देगा कोरोना योद्धा का प्रमाण पत्र - agar
प्रदेश के आगर मालवा जिले में कलेक्टर ने एक पहल की शुरूआत करते हुए कहा है कि जिले में बाहर से आने वाले व्यक्ति की जानकारी देने वाले को 100 रूपए ईनाम के साथ कोरोना योद्धा का प्रमाण पत्र दिया जाएगा.
![बाहर से आने वालों की सूचना दी तो मिलेगा ईनाम, प्रशासन देगा कोरोना योद्धा का प्रमाण पत्र One thousand reward will be given on giving information of people coming from outside](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6728912-555-6728912-1586442408234.jpg)
बाहर से आने वालों की सूचना देने वाले को मिलेगा ईनाम
कलेक्टर संजय कुमार ने जिले के नागरिकों से कहा है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से जो लोग बाहर से आ रहे हैं, उनकी सूचना देने वालों को अब ईनाम दिया जाएगा. साथ ही उसे सम्मानित करते हुए कोरोना योद्धा का प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा. बता दें कि अभी तक जिले में कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है. जिले को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए कलेक्टर ने ये पहल शुरू की है.