मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक की मौत, तीन गंभीर घायल - सड़क हादसे में महिला की मौत

आगर मालवा के ग्राम जामली के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं चालक मौके से फरार हो गया. हादसे में घायल अन्य तीन लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

One died in road accident in Agar
सड़क हादसे में महिला की मौत

By

Published : Jun 27, 2020, 4:05 PM IST

आगर मालवा। आगर मालवा के बडौद रोड पर ग्राम जामली के पास शनिवार को अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया. एम्बुलेंस की सहायता से मृतक और घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां घायलों का उपचार जारी है. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है.

दरअसल जिले के ग्राम चिपिया निवासी प्रभुलाल अपनी पत्नी, साली और बेटे को बाइक पर बैठाकर आगर की ओर आ रहा था. तभी ग्राम जामली के समीप एक अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में प्रभुलाल की पत्नी की मौत हो गई.

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस और 108 एम्बुलेंस को घटना की जानकारी दी. लेकिन उसी समय वहां से गुजर रही एक जननी वाहन से सभी को जिला अस्पताल लाया गया. वहां मौजूद लोगों ने टक्कर मारने वाले वाहन का पीछा भी किया. लेकिन वाहन चालक चकमा देकर फरार हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details