मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महावीर जयंती पर महिलाओं ने जरूरतमंदों के लिए बनाया भोजन, 400 पैकेट ABVP को सौंपे - महावीर जयंती

आगर-मालवा में महावीर जयंती के मौके पर जैन समाज के विशुद्ध वर्धनी महिला मंडल की महिलाओं ने 400 जरूरतमंदों के लिए भोजन के पैकट तैयार कर ABVP को सौंपे.

women made food for needy people in agar malwa
महिलाओं ने जरुरतमंदों के लिए बनाया भोजन

By

Published : Apr 6, 2020, 1:54 PM IST

आगर-मालवा। कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को थामने देश भर में किए गए लाॅकडाउन के कारण इस बार आगर जिले के सुसनेर में महावीर जयंती का पर्व कुछ अनोखे अंदाज में मनाया गया. जैन समाज के विशुद्ध वर्धनी महिला मंडल की महिलाओं ने जरूरतमंदों को भोजन वितरित करने के लिए 400 पैकेट तैयार कर ABVP को सौंपे.

महिला मंडल की अध्यक्ष हेमा जैन ने सभी को महावीर जयंती की शुभकमानाएं देते हुएं बताया कि कोरोना में जरूरतमंदों की मदर करने के लिए हमने महावीर जयंती पर भोजन के पैकेट बनाए हैं, ताकि हमारे शहर में कोई भी भूखा न सोए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details