आगर मालवा। जिले में श्रीराम सेना ने हनुमान जयंती के मौके पर सामूहिक कन्याभोज का आयोजन किया. लॉकडाउन के कारण बस्ती में रहने वाली कन्याओं को भोजन के पैकेट दिए गए. वहीं गोपाल मंदिर स्थित हनुमान जी की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार बाल स्वरूप किया गया, साथ ही मंदिर में भी आकर्षक साज सज्जा की गई.
हनुमान जयंती पर श्रीराम सेना समिति ने बच्चों को बांटी भोजन सामग्री
आगर की श्रीराम सेना ने हनुमान जयंती के अवसर पर बस्ती के छोटे-छोटे बच्चों को चॉकलेट, चिप्स और भोजन के पैकेट बांटे.
हनुमान जंयती के मौके पर बांटे भोजन सामाग्री के पैकेट
श्रीराम सेना के सदस्यों ने शहर की गरीब व पिछड़ी बस्तियों में रहने वाले छोटे बच्चों को चॉकलेट, बिस्किट पैकेट, आलू चिप्स के पैकेट, भोजन पैकेट बांटे. वहीं आखिर में हनुमान जी से कोरोना जैसी भयानक बीमारी से मुक्ति की प्रार्थना की.