मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बारिश से पहले सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की 'बाढ़', श्मशान को भी नहीं बख्शा - land encroachment

शहर में अतिक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. लोग बाहर से आकर शासकीय भूमि पर कब्जा कर रहे हैं. रावण बर्डी, अयोध्या बस्ती, डिपो सहित दर्जनों स्थानों पर खाली पड़ी जगह पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा जमा रखा है.

सरकारी भूमि पर कब्जा

By

Published : Jul 22, 2019, 3:16 PM IST

आगर मालवा। शहर में अतिक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. लोग बाहर से आकर शासकीय भूमि पर कब्जा कर रहे हैं. अब तो बारिश आने से पहले आशियाने भी बनाने लगे हैं. अतिक्रमणकारियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि श्मशान भूमि के आसपास की जगह को भी नहीं छोड़ा, वहां पर भी मकान बना लिए. फिलहाल नगर पालिका सीएमओ कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.

सरकारी भूमि पर लगातार किया जा रहा अतिक्रमण


दरअसल शहर की रावण बर्डी, अयोध्या बस्ती, डिपो सहित दर्जनों स्थानों पर खाली पड़ी जगह पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा जमा रखा है. अब तो वहां मकानों का निर्माण भी कराने लगे हैं. यहां तक कि नाले को भी कब्जाने से नहीं छोड़ा. इससे बारिश के दौरान पानी निकासी की समस्या तो होगी ही, वहीं तेज बहाव की वजह से नाले से लगी दीवारें भी गिर सकती हैं. इससे कोई भी बड़ा हादसा कभी भी हो सकता है.

वहीं रेलवे की खाली पड़ी भूमि पर भी लोगों ने कब्जा कर घर बना लिए. अयोध्या बस्ती स्थित श्मशान के आसपास की भूमि भी लोगों ने नहीं छोड़ी, वहां भी कच्चे मकानों का निर्माण कर लिया. इतने अतिक्रमण के बाद भी आज तक प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की. कुछ लोग तो शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण कर औने-पौने दाम में इसे बेच भी भी रहे हैं.

इस संबंध में नगर पालिका सीएमओ सीएस जाट का कहना है कि टीम भेजकर इसका मुआयना कराएंगे और उसके बाद अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई भी की जाएगी, हालांकि अयोध्या बस्ती में हो रहे अवैध अतिक्रमण की जानकारी होने से CMO ने इनकार कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details