मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधि कॉलेज खोले जाने की मांग को लेकर NSUI ने सौंपा ज्ञापन

आगर मालवा जिले में एनएसयूआई ने सीएम के नाम पर प्रभारी प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें विधि कॉलेज खोले जाने की मांग की गई है.

nsui-submitted-memorandum
एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Aug 11, 2020, 4:36 PM IST

आगर मालवा। जिला मुख्यालय पर विधि कॉलेज खोले जाने की मांग को लेकर 11 अगस्त यानी मंगलवार को एनएसयूआई ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पर प्रभारी प्राचार्य रेखा गुप्ता को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन सौंपते वक्त एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की. ज्ञापन में बताया गया कि नियमानुसार जिला मुख्यालय पर विधि कॉलेज होना अनिवार्य होता है, लेकिन अभी तक विधि कॉलेज खोलने के लिए जिम्मेदारों ने कोई सुध नहीं ली है. कलेक्टर कार्यालय को नवीन कलेक्ट्रेट में शिफ्ट कर दिया गया है, जिससे वर्तमान में नेहरू शासकीय कॉलेज का पुराना भवन खाली पड़ा है.

एनएसयूआई की मांग है कि उच्च शिक्षा विभाग विधि कॉलेज खोलने की अनुमति दे और शासन को किसी भी प्रकार से भवन निर्माण को लेकर खर्च नहीं करना होगा. पुराने भवन में इसका संचालन आसानी से हो सकेगा. एनएसयूआई के राष्ट्रीय महासचिव अंकुश भटनागर ने बताया कि जब आगर मालवा जिला नहीं था, तब यहां विधि कॉलेज संचालित होता था, लेकिन जिला बनने के बाद बीजेपी सरकार ने विधि कॉलेज ही छीन लिया. अगर विधि कॉलेज जल्द नहीं संचालित किया जाएगा तो एनएसयूआई जिले में आंदोलन करने को विवश होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details