आगर मालवा। बाबा बैजनाथ की शाही सवारी निकालने को लेकर शहर में माहौल गरमाता जा रहा है. सोमवार को सावन के अंतिम सोमवार को शाही सवारी निकालने की मांग को लेकर एनएसयूआई के पदाधिकारी बैजनाथ महादेव मंदिर परिसर में धरने बैठ गए. एनएसयूआई का यह धरना प्रदर्शन शाम तक जारी रहा.
बाबा बैजनाथ की शाही सवारी निकालने की मांग को लेकर एनएसयूआई ने दिया धरना - NSUI picket
आगर मालवा में बाबा बैजनाथ की शाही सवारी निकालने की मांग को लेकर एनएसयूआई ने धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा प्रशासन को सवारी निकालने की अनुमति देनी चाहिए.
![बाबा बैजनाथ की शाही सवारी निकालने की मांग को लेकर एनएसयूआई ने दिया धरना NSUI picket to demand Baba Baijnath's royal ride](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7916920-630-7916920-1594038460737.jpg)
बता दें कि सावन माह में बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर पर भक्तों का जमावड़ा लगा रहता है. वहीं सावन माह के अंतिम सोमवार को बाबा बैजनाथ की शाही सवारी निकाली जाती है, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन ने शाही सवारी को निरस्त कर दिया है. ऐसे में क्षेत्र के लाखों भक्तों को ठेस पहुंची है. सवारी निकालने की मांग को लेकर आए दिन भक्तों द्वारा ज्ञापन दिए जा रहे हैं. सोमवार को तो एनएसयूआई राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर अपनी टीम के साथ मंदिर परिसर में ही धरने पर बैठ गए.
एनएसयूआई राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर ने कहा कि जब उज्जैन में बाबा महाकाल की सवारी निकल सकती है, तो आगर में भी प्रशासन को कम लोगों की संख्या में शाही सवारी निकालने की अनुमति दी जानी चाहिए. हमने यह सांकेतिक धरना दिया है. हमारी मांग है कि भक्तों के दर्शन के लिए शहर में शाही सवारी निकाली जाए.