आगर मालवा।जिले के शासकीय नेहरू महाविद्यालय परिसर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सद्बुद्धि देने के लिए एनएसयूआई के बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने सद्बुद्धि यज्ञ कराया. एनएसयूआई का कहना है कि परीक्षाएं ऑनलाइन और ओपन बुक माध्यम से कराई जाए.
- परीक्षाएं ऑनलाइन व ओपन बुक के माध्यम से कराई जाए
एनएसयूआई ने इस बात को लेकर सद्बुद्धि यज्ञ किया कि आगामी दिनों में महाविद्यालय के विभिन्न संकायो की परीक्षा होने वाली है और इस समय कोरोनावायरस ने एक बार फिर तेजी पकड़ ली है, ऐसे में यह परीक्षाएं ओपन बुक और ऑनलाइन के माध्यम से ना कराई जाकर ऑफलाइन माध्यम से कराई जा रही है. लगातार छात्रों द्वारा मांग की जा रही है कि यह परीक्षाएं ऑनलाइन वह ओपन बुक माध्यम से कराई जाए लेकिन सीएम ने इस विषय पर कोई निर्देश जारी नहीं किए गए। इससे नाराज होकर एनएसयूआई ने सीएम को सद्बुद्धि देने के लिए इस प्रकार का यज्ञ किया.