मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ: NSUI ने की ऑनलाइन-ओपन बुक परीक्षा की मांग - sacrificial sacrifice

आगर में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को सद्बुद्धि के लिए शासकीय नेहरू महाविद्यालय परिसर में यज्ञ कराया. एनएसयूआई छात्रों की परीक्षाएं ऑनलाइन और ओपन बुक माध्यम से कराने की मांग कर रहा है.

NSUI performs sacrificial sacrifice for CM's goodwill
सीएम को सद्बुद्धि के लिए NSUI ने कराया सद्बुद्धि यज्ञ

By

Published : Mar 30, 2021, 10:38 AM IST

आगर मालवा।जिले के शासकीय नेहरू महाविद्यालय परिसर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सद्बुद्धि देने के लिए एनएसयूआई के बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने सद्बुद्धि यज्ञ कराया. एनएसयूआई का कहना है कि परीक्षाएं ऑनलाइन और ओपन बुक माध्यम से कराई जाए.

  • परीक्षाएं ऑनलाइन व ओपन बुक के माध्यम से कराई जाए

एनएसयूआई ने इस बात को लेकर सद्बुद्धि यज्ञ किया कि आगामी दिनों में महाविद्यालय के विभिन्न संकायो की परीक्षा होने वाली है और इस समय कोरोनावायरस ने एक बार फिर तेजी पकड़ ली है, ऐसे में यह परीक्षाएं ओपन बुक और ऑनलाइन के माध्यम से ना कराई जाकर ऑफलाइन माध्यम से कराई जा रही है. लगातार छात्रों द्वारा मांग की जा रही है कि यह परीक्षाएं ऑनलाइन वह ओपन बुक माध्यम से कराई जाए लेकिन सीएम ने इस विषय पर कोई निर्देश जारी नहीं किए गए। इससे नाराज होकर एनएसयूआई ने सीएम को सद्बुद्धि देने के लिए इस प्रकार का यज्ञ किया.

सीएम को सद्बुद्धि के लिए NSUI ने कराया सद्बुद्धि यज्ञ

खराब परीक्षा परिणाम को लेकर NSUI का जीवाजी विश्वविद्यालय में हंगामा

  • 'सीएम को छात्रों की चिंता नहीं'

एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर ने बताया कि इस समय कोरोना ने अपनी रफ्तार फिर पकड़ ली है हर जगह वायरस से बचने के लिए प्रयास किये जा रहे है लेकिन प्रदेश के सीएम केवल राजनीति कर रहे है हम मांग कर रहे है कि परीक्षाएं ओपन बुक और ऑनलाइन माध्यम से कराई जाए लेकिन इस पर कोई निर्णय नही लिया जा रहा है ऐसे में सीएम को सही निर्णय के लिए सद्बुद्धि मिल सके इसके लिए हमारे द्वारा कॉलेज प्रांगण में सद्बुद्धि यज्ञ किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details