मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

NSUI ने कॉलेज पर लगाया मनमानी फीस वसूलने का आरोप, सौंपा ज्ञापन - एनएसयूआई आगर मालवा

प्रदेश में स्कूल के बाद अब कॉलेज भी खुलने लगे हैं. लेकिन अब छात्रों के सामने एक बड़ी समस्या फीस वसूलने को लेकर सामने आने लगी है. जिसके बाद आगर मालवा के विधि कॉलेज में मनमानी फीस वसूलने के मामले में एनएसयूआई ने प्रभारी प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा.

NSUI submitted memorandum
NSUI ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jan 27, 2021, 7:06 PM IST

आगर मालवा।विधि कॉलेज में छात्रों से मनमानी फीस वसूलने के आरोप लगाते हुए एनएसयूआई ने प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर रेखा गुप्ता को ज्ञापन सौंपा. एनएसयूआई द्वारा विधि महाविद्यालय में मनमानी फीस वसूलने के आरोप लगाते हुए प्रभारी प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा है. छात्रों ने बताया कि बड़ी मुश्किलों के बाद जिले में विधि महाविद्यालय खुल पाया है और अब यहां महाविद्यालय प्रशासन द्वारा मनमानी फीस वसूले जाने से छात्रों में आक्रोश है. वर्तमान में पूरे प्रदेश में विधि महाविद्यालय में करीब 1900 रुपए फीस ली जाती है. लेकिन आगर में छात्रों से 7 हजार रुपए की फीस वसूली जा रही है.

एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर ने बताया कि सभी जगह विधि महाविद्यालय में करीब 1900 रुपए फीस ली जा रही है लेकिन आगर महाविद्यालय में विद्यार्थियों से 7 हजार रूपए लिए जा रहे हैं, जो कि गलत है. हम कॉलेज प्रशासन से मांग करते है कि फीस कम की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details