आगर मालवा। कोविड महामारी की चपेट से आगर जिला अब बाहर निकल गया है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए जिले को कोरोना फ्री होना बताया है. ट्वीट में सीएम शिवराज सिंह ने स्वास्थ्य सेवा में बेहतर प्रबंधन के लिए जिले के अधिकारियों को बधाई भी दी.
Corona Free हुआ आगर मालवा, CM ने ट्वीट कर दी बधाई - now corona free
शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए जिले को कोरोना फ्री होना बताया है.
सीएम शिवराज सिंह
आगर में अब तक 68 मौतें
अप्रैल माह में कोरोना की वजह से हालात काफी बिगड़ गए थे. आगर जिले में पिछले साल के मुकाबले इस साल मौत का आंकड़ा ज्यादा रहा था. अभी तक पूरे जिले में 68 मरीजों ने कोविड के चलते अपनी जान गंवाई है. वही जिले में कुल 3 हजार 258 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए है.