आगर मालवा। जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर स्थित गूंदीकला गांव के ग्रामीण कई सुविधाओं से वंचित हैं. ग्रामीणों को आवास से लेकर पेयजल की सुविधा मुहैया नहीं हो पा रही है. जिसके बाद बुधवार को गूंदीकला गांव के ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को कई बार इससे अवगत कराया गया, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया. गांववालों ने कहा कि उन्हें आज तक प्रधानमंत्री आवास योजना का भी लाभ नहीं मिल पाया है. इसके साथ ही ग्रामीणों ने जल्द से जल्द मांगों को पूरा करने की चेतावनी दी है.
ग्रामीणों को नहीं मिल रहा पीएम आवास योजना का लाभ, दर्जनों महिलाएं पहुंचीं कलेक्टोरेट - मांगलिक भवन
आगर मालवा जिला के गूंदीकला गांव कई सुविधाओं से वंचित है. यहां करीब 200 से अधिक अनुसूचित जनजाति का परिवार रहता हैं. जिन्हें आवास से लेकर पेयजल की सुविधा मुहैया नहीं हो पा रही है. वहीं पीएम आवास का लाभ नहीं मिलने के चलते गांव के ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
ये है मामला
⦁ गूंदीकला गांव में करीब 200 से अधिक अनुसूचित जनजाति के परिवार रहते हैं, जिन्हें आज तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है.
⦁ इसके साथ ही आधे गांव में नलजल योजना का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है, जिसके चलते वे 2-3 किलोमीटर दूर से पानी लाने को मजबूर हैं.
⦁ ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम सरपंच और सचिव से आवास का लाभ दिलवाने की बात कही, लेकिन उनकी बात को अनदेखा किया गया.
⦁ ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर सामाजिक कार्यक्रमों के लिए कोई मांगलिक भवन नहीं बनाया गया है, ऐसे में सड़क पर कार्यक्रम करना पड़ता है.
⦁ ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें आज तक हर प्रकार की योजनाओं से दूर रखा गया. पीएम आवास के साथ ही गांव में पेयजल का संकट, गंदगी, बिजली की कमी और अन्य कई समस्याएं हैं.
गांव की दर्जनों महिलाएं आवास के लाभ के लिए नारेबाजी करती हुई कलेक्टर कार्यालय पहुंची. जहां उन्होंने मुख्य मार्ग पर खड़े होकर अधिकारियों की गाड़ियों को रोक लिया. वहीं स्थिति को देखते हुए मौके पर जिला पंचायत सीईओ अंजली जोसेफ पहुंची. जिन्होंने जल्द ही ग्रामीणों को पीएम आवास का लाभ दिलवाने के आश्वासन दिए हैं.