मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कॉलोनी बसने के 15 सालों बाद भी स्ट्रीट लाइट नहीं, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

सुसनेर के जामुनिया रोड पर कॉलोनी बसने के 15 सालों बाद भी स्ट्रीट लाइट नहीं लग पाई है. प्रशासन ने स्ट्रीट लाइट के लिए बिजली के खंभे लगवा तो दिए हैं, पर अब तक इन पर लाइट नहीं लगी है.

स्ट्रीट लाइट नहीं

By

Published : Oct 17, 2019, 1:52 PM IST

आगर। सुसनेर के जामुनिया रोड को हर साल दीपावली पर रोशनी का इंतजार रहता है. यहां के रहवासियों के घरों में तो लाइट है, लेकिन दीपों के पर्व पर भी सड़कों पर अंधेरा छाया रहता है. ऐसे में यहां के लोगों का यह त्योहार फीका ही गुजरता है.

आगर जिले के सुसनेर में इंदौर-कोटा राजमार्ग के पास जामुनिया रोड पर कॉलोनी बसने के 15 सालों बाद भी स्ट्रीट लाइट नहीं लग पाई है. प्रशासन ने दो साल पहले लोगों की परेशानियों को देखते हुए स्ट्रीट लाइट के लिए बिजली के खंभे लगवाए थे, लेकिन अब तक इन पर लाइट नहीं लगी है.

स्ट्रीट लाइट के अभाव में चारों ओर अंधरा रहता है, जिसके चलते इस क्षेत्र में चोरी की वारदातें भी हो चुकी हैं और लोग रात के समय घरों से निकलने में डरते हैं. इस संबंध में नगर परिषद् सीएमओ हरिवल्लभ शर्मा का कहना है कि बिजली विभाग ने पोल तो लगा दिए हैं, लेकिन उन पर स्ट्रीट लैम्प के लिए विद्युत तारों का कनेक्शन नहीं दिया गया है. जैसे ही यह हो जाएगी, परिषद् के द्वारा लैम्प लगवा दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details