आगर मालवा। आगर के निपानिया गांव में कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलने के बाद यहां बनाये गए कंटोनमेंट एरिया को लेकर प्रशासन द्वारा लापरवाही बरती जा रही है. यहां प्रशासन का कोई कर्मचारी मौजूद नहीं है और ना ही पुलिसकर्मी तैनात किया गया है. हैरानी की बात ये है कि कंटेनमेंट एरिया में बेरिकेड लगाने की बजाए सिर्फ रस्सी बांधकर एरिया को सील किया गया है.
आगर-मालवा: निपानियां गांव कंटेनमेंट एरिया घोषित, निगरानी के लिए कोई भी नहीं मौजूद - Nipania Village Containment Area
आगर मालवा के निपानिया गांव में कोरोना मरीज मिलने के बाद क्षेत्र को कंटेंमेंट एरिया तो बना दिया गया, लेकिन यहां कोई पुलिसकर्मी तैनात नहीं किया गया है, जिससे इस क्षेत्र के लोग आसानी से गांव से बाहर जा रहे हैं और गांव में आ रहे हैं, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. पढ़िए पूरी खबर...
कंटोनमेंट एरिया को रस्सी बांधकर किया गया सील
गुरूवार रात निपानिया में 60 वर्षीय बुजुर्ग की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद मरीज के घर के आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है. शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची. टीम ने मरीज के परिजनों और बनाए गए कंटेनमेंट एरिया के लोगों के सैंपल लिए. कंटेनमेंट एरिया से कुल 52 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं.