मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आगर-मालवा: निपानियां गांव कंटेनमेंट एरिया घोषित, निगरानी के लिए कोई भी नहीं मौजूद - Nipania Village Containment Area

आगर मालवा के निपानिया गांव में कोरोना मरीज मिलने के बाद क्षेत्र को कंटेंमेंट एरिया तो बना दिया गया, लेकिन यहां कोई पुलिसकर्मी तैनात नहीं किया गया है, जिससे इस क्षेत्र के लोग आसानी से गांव से बाहर जा रहे हैं और गांव में आ रहे हैं, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. पढ़िए पूरी खबर...

cantonment area is open to walk in Agar
कंटोनमेंट एरिया को रस्सी बांधकर किया गया सील

By

Published : Jul 17, 2020, 11:32 PM IST

आगर मालवा। आगर के निपानिया गांव में कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलने के बाद यहां बनाये गए कंटोनमेंट एरिया को लेकर प्रशासन द्वारा लापरवाही बरती जा रही है. यहां प्रशासन का कोई कर्मचारी मौजूद नहीं है और ना ही पुलिसकर्मी तैनात किया गया है. हैरानी की बात ये है कि कंटेनमेंट एरिया में बेरिकेड लगाने की बजाए सिर्फ रस्सी बांधकर एरिया को सील किया गया है.

गुरूवार रात निपानिया में 60 वर्षीय बुजुर्ग की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद मरीज के घर के आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है. शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची. टीम ने मरीज के परिजनों और बनाए गए कंटेनमेंट एरिया के लोगों के सैंपल लिए. कंटेनमेंट एरिया से कुल 52 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details