आगर मालवा।जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को जिले में चार नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. इनमें एक कानड़, एक आगर और दो पॉजिटिव ग्राम ढाबला खाम के हैं. बता दें, जिले में कोरोना के चार नए मरीज सामने आने के अब टोटल कोरोना संक्रमितों की संख्या 91 हो गई है.
आगर में मिले कोरोना के 4 नए मरीज, 91 हुई कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या
आगर-मालवा में कोरोना संक्रमण के चार नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 91 हो गई है.
बता दें कि चार नए मरीजों में एक कानड़ निवासी पॉजिटिव मरीज पार्षद है. तो वहीं दूसरा आगर निवासी व्यक्ति बस स्टैंड पर किराना दुकान संचालित करता है. इसके अलावा ग्राम ढाबला खाम निवासी दोनों ग्रामीण किसान हैंं. चारों कोरोना पॉजिटिव को स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है. वहीं सभी के निवास क्षेत्र के आस-पास के क्षेत्र को सील कर कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है.
जिले में अब तक 91 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं. इनमें से 4 की मौत हो चुकी है. जबकि 68 स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैंं. वहींं 19 का उपचार जिला अस्पताल स्थित कोरोना उपचार केंद्र में जारी है.