मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वन माफियाओं ने काटे नीम के दर्जनों पेड़, अब तक नहीं हुई कोई कार्रवाई - Illegal harvesting of Neem in Agar

आगर मालवा के बापचा गांव में वन माफियाओं ने सड़क किनारे लगे एक दर्जन से अधिक नीम के पेड़ काट दिए.

Illegal harvesting of Neem in Agar
काट दिए गए सड़र किनारे लगे नीम के दर्जनों पेंड़

By

Published : Jul 26, 2020, 11:45 PM IST

आगर-मालवा।इन दिनों वन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं, लगातार पेड़ कटने की शिकायतें आ रही है, वहीं छोटे से फायदे के लिए आम लोग भी वन माफियाओं का साथ दे रहे है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है आगर मालावा जिले के गांव बापचा और कराड़िया के बीच जंगल से, जहां सड़क किनारे लगे एक दर्जन से अधिक नीम के पेड़ काट दिए गए.

काट दिए गए नीम के दर्जनों पेड़

इसकी सूचना कुछ जागरूक लोगों ने तहसीलदार को दी, इसके बाद हल्का पटवारी मौके पर पहुंचे लकड़ियों को जब्त कर अज्ञात लोगों पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की. बता दें कि ग्राम बापचा में भी कई जगहों पर नीम के पेड़ों की अवैध रूप से कटाई की गई है, जिसमें अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

काट दिए गए सड़र किनारे लगे नीम के दर्जनों पेंड़

कई लोगों ने बताया की सड़क के किनारे लगे नीम के पेड़ काफी बड़े और छायादार थे, लेकिन माफियाओं ने इन पेड़ों को जड़ से ही छलनी कर दिया. सभी पेड़ो को काटकर उनकी डालें सड़क के दूसरी और फेंक दी गई हैं और कटाई के बाद निकली लकड़ियां ले जाने के लिए वहीं छोड़ दी गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details