आगर-मालवा।इन दिनों वन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं, लगातार पेड़ कटने की शिकायतें आ रही है, वहीं छोटे से फायदे के लिए आम लोग भी वन माफियाओं का साथ दे रहे है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है आगर मालावा जिले के गांव बापचा और कराड़िया के बीच जंगल से, जहां सड़क किनारे लगे एक दर्जन से अधिक नीम के पेड़ काट दिए गए.
वन माफियाओं ने काटे नीम के दर्जनों पेड़, अब तक नहीं हुई कोई कार्रवाई - Illegal harvesting of Neem in Agar
आगर मालवा के बापचा गांव में वन माफियाओं ने सड़क किनारे लगे एक दर्जन से अधिक नीम के पेड़ काट दिए.
इसकी सूचना कुछ जागरूक लोगों ने तहसीलदार को दी, इसके बाद हल्का पटवारी मौके पर पहुंचे लकड़ियों को जब्त कर अज्ञात लोगों पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की. बता दें कि ग्राम बापचा में भी कई जगहों पर नीम के पेड़ों की अवैध रूप से कटाई की गई है, जिसमें अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
कई लोगों ने बताया की सड़क के किनारे लगे नीम के पेड़ काफी बड़े और छायादार थे, लेकिन माफियाओं ने इन पेड़ों को जड़ से ही छलनी कर दिया. सभी पेड़ो को काटकर उनकी डालें सड़क के दूसरी और फेंक दी गई हैं और कटाई के बाद निकली लकड़ियां ले जाने के लिए वहीं छोड़ दी गई हैं.