मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिले में वाहन चालकों को बांटे गए मास्क, काेरोना महामारी के प्रति राहगीरों को किया गया जागरूक - स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय

जिले में शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवकों ने राजमार्ग पर मास्क का वितरण किया, इस दौरान कोरोना महामारी से बचने के लिए जागरूकता का संदेश दिया है.

Mask distribution
मास्क बांटे

By

Published : Aug 8, 2020, 12:27 AM IST

आगर मालवा। जिलें के सुसनेर में शुक्रवार की दोपहर में शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवकों ने मास्क बांटे है. सेवकों ने इंदौर-कोटा राजमार्ग पर स्थित डाक बंगला तिराहे पर वाहन चालकों और राहगीरों को कोविड -19 से बचाव के लिए 500 मास्क बांटे. यहां मौजूद राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों और कॉलेज के प्राध्यापकों ने अपने हाथों से लोगों को मास्क पहनाया है. साथ ही कोरोना महामारी से बचने के लिए जागरूकता का संदेश दिया है.

वहीं कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जीसी गुप्ता के निर्देशन और वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. आरवी गुप्ता, डॉ. डीसी दामके के मार्गदर्शन में किया गया. कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर नगर परिषद सीएमओ संतोष कुमार सैनी मौजूद रहे. इस मौके पर कॉलेज के सभी टीचर्स और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details