मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस को लेकर सांसद महेंद्र सोलंकी ने ली अधिकारियों की बैठक - mp latest news

आगर मालवा में कोरोना संक्रमण को लेकर बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कलेक्टर संजय कुमार ने सांसद को कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर की जा रही गतिविधियों की जानकारी दी.

MP Solanki took a meeting of officials regarding Kovid-19
कोविद-19 को लेकर सांसद सोलंकी ने ली अधिकारियों की बैठक

By

Published : Apr 21, 2020, 12:24 AM IST

आगर मालवा। सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी ने सोमवार को जिला अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर कोरोना वायरस को लेकर जिले में की गई तैयारियों की जानकारी ली. कलेक्टर संजय कुमार ने सांसद को कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर की जा रही गतिविधियों की जानकारी दी गई. बैठक में विधायक सुसनेर विक्रम सिंह राणा, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

कलेक्टर ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के फैलाव की रोकथाम और आम जनता के बचाव को लेकर कदम उठाए जा रहें. आमजन से सोशल डिस्टेसिंग के मापदण्डों का पूरी तरह पालन करवाया जा रहा है. मरीजों के जांच कर उनके सैम्पल लेने, जरूरतमंदों और प्रवासी लोगों को भोजन वितरण करने सहित अन्य अलग-अलग कार्याें के लिए टीमों का गठन किया गया है. लोगों को जरूरी सामग्री डोर-टू-डोर मुहैया करवाई जा रही है. जिन क्षेत्रों में कोरोना पाॅजीटिव मरीज मिले हैं, उन्हें 0.5 किलोमीटर की परिधि में आने वाले एरिया को कंटेनमेंट घोषित किया गया है तथा सभी घरों के सदस्यों को होम आइसोलेशन कर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा निरन्तर सर्वें किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details