मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पहली बार स्थिति का जायजा लेने निकले सांसद रोडमल नागर, लोगों ने किया था विरोध - सांसद नागर ने लिया जायजा

राजगढ़ संसदीय क्षेत्र से सांसद रोडमल नागर अस्पतालों का निरीक्षण करने निकले. इस दौरान उन्होंने कोविड केयर सेंटर और सरकारी अस्पतालों का जायजा लिया, और मरीजों से उनका हाल भी जाना.

MP RODMAL NAGAR TOOK INSPECTION OF HOSPITALS IN AGAR MALWA
अस्पतालों का जायजा लेने निकले सांसद रोडमल नागर

By

Published : May 16, 2021, 8:02 PM IST

आगर मालवा।कोरोना महामारी के इस दौर में लोगों को सबसे ज्यादा मदद की उम्मीद जनप्रतिनिधियों से है. लेकिन कुछ जनप्रतिनिधि ऐसे हैं कि वह अपने कार्य क्षेत्र में जाना जरूरी तक नहीं समझते हैं. ऐसे ही कुछ आरोप राजगढ़ संसदीय क्षेत्र के सांसद रोडमल नागर पर लगाए गए. लोगों का कहना था कि कोरोना की दूसरी लहर तक आ गई, लेकिन एक भी बार सांसद जनता का हाल जानने नहीं निकले. कुछ दिन पहले विरोध में सांसद रोडमल नागर के लापता होने तक के पोस्टर लगा दिए गए थे. जिसके बाद सांसद ने कोविड केयर सेंटर और सरकारी अस्पतालों का जायजा लिया और मरीजों का हाल जाना.

नलखेड़ा में कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण

सांसद रोडमल नागर ने नलखेड़ा पहुंचकर कोरोना संक्रमितों के लिए सरस्वती विद्या मंदिर में बनाए गए कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान सांसद ने कोविड सेंटर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया. और मरीजों का हाल भी जाना. साथ ही अधिकारियों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों के लिए आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं और जरूरी सुविधा मुहैया कराने के निर्देश भी दिए.

जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए

कलेक्टर-एसपी ने किया आलोट का दौरा, कोविड व्यवस्थाओं का लिया जायजा

इसके बाद सांसद रोडमल नागर, श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय का निरीक्षण करने पहुंचे. जहां उन्होंने व्यवस्थाओं को लेकर उपस्थित मेडिकल स्टाफ से चर्चा की. और सभी की प्रशंसा करते हुए हौसला अफजाई किया. सांसद ने बीएमओ को अस्पताल और मरीजों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. निरीक्षण के दौरान सांसद ने अस्पताल में उपलब्ध जरूरी संसाधनों की जानकारी भी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details