मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सांसद ने अधिकारियों और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, मास्क बांटने की अपील - मास्क बांटने की अपील

आगर राजगढ़ संसदीय क्षेत्र से सांसद रोडमल नागर आज सुसनेर पहुंचे. जहां उन्होंने कोरोना को लेकर प्रशासनिक अधिकारी और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की.

MP Rodmal meeting with officials and BJP workers
सांसद रोडमल ने अधिकारियों और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

By

Published : May 5, 2020, 3:23 PM IST

आगर।राजगढ़ संसदीय क्षेत्र के सांसद रोडमल नागर आज सुसनेर पहुंचे. जहां उन्होंने कोरोना को लेकर रेस्ट हाउस में एक बैठक की. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान सांसद ने भाजपा कार्यकर्ताओं से घरों पर ही मास्क बनाकर लोगों को निशुल्क बांटने की अपील की.

उन्होंने कहा कि कोरोना से सावधानी आवश्यक है. इसके लिए मास्क हमेशा मुंह पर लगाकर रखें. इसके साथ ही सार्वजनिक जगहों पर सामूहिक रूप से इकठ्ठा न हों. सांसद ने कार्यकर्ताओं से लोगों को जागरूक करने की अपील भी की है. उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में हम अपनी आवश्यकतों को समिति करके इस महामारी से निपटने की कोशिश करें.

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप सकलेचा, खिलचीपुर पूर्व विधायक हजारीलाल दांगी, जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर धीरेंद्र पांडे, मंडल अध्यक्ष सजनसिंह कलारिया, सांसद प्रतिनिधि डॉक्टर गजेन्द्र सिंह चंद्रावत, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह कावल, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पवन शर्मा व एसडीएम मनीष जैन, तहसीलदार ओशीन विक्टर, एसडीओपी नाहरसिंह रावत, नगर परिषद सीएमओ हरिवल्लभ शर्मा मोजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details