आगर-मालवा। जिले में नागरिक संशोधन कानून को लेकर पनप रहे असंतोष के कारण सांसद महेंद्र सोलंकी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक ली और लोगों को कानून के बारे में जागरूक करने को कहा. आगर मालवा के विश्राम गृह में आयोजित इस बैठक में सांसद महेंद्र सोलंकी ने कार्यकर्ताओं को इस कानून के बारे में जानकारी भी दी.
CAA पर सांसद महेंद्र सोलंकी ने ली बैठक, जनता को जागरूक करने की बताई जरूरत - आगर मालवा न्यूज
बीजेपी सांसद महेंद्र सोलंकी मंगलवार को आगर मालवा पहुंचे. यहां के विश्राम गृह में मंगलवार को उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ली. उन्होंने CAA के बारे में जनता को जागरूक करने को कहा.
CAA पर सांसद ने ली बैठक
बता दें कि नागरिक संशोधन कानून के विरोध में कांग्रेस समेत कई दल के लोग जमकर विरोध कर रहे हैं और प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंप इसे वापस लेने की मांग कर रहे हैं.