आगर मालवा। जैसे-जैसे मध्यप्रदेश में उपचुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे- वैसे नेताओं के विवादित बयान भी सामने आ रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी को 'आइटम' बताया. जिसके बाद प्रदेश की राजनीति में बवाल मच गया है. रविवार को कानड़ में आयोजित सभा के दौरान सांसद अनिल फिरोजिया ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'पांव कब्र में है और 72 साल की उम्र में 25 साल की लड़की की कमर में हाथ डालने चले हैं'. इस दौरान सांसद ने दिग्विजय सिंह पर भी जमकर हमला बोला.
सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा कि, '72 साल की उम्र में कमलनाथ को ये समझ में आया कि, जैकलीन फर्नांडिस को लाए और आईफा अवार्ड कराएं. खूबसूरत अभिनेत्रियों को यहां लाएं और कमर में हाथ डालें. इसलिए मैंने इनको कमरनाथ नाम दिया है. पांव तो कब्र में जा रहे और तुमको कमर में हाथ डालने की याद आ रही है, गरीब व किसान क्यों नजर नहीं आते'. सांसद नें कमलनाथ की तुलना मुख्यमंत्री शिवराज से करते हुए कहा कि, 'शिवराज मूंछ का बाल हैं और कमलनाथ पूछ का बाल'.