मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Aagar Malwa Accident नलखेड़ा क्षेत्र के मोल्याखेड़ी में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 2 लोगों की मौत - ट्रैक्टर की टक्कर से बच्चे की मौत

आगर मालवा जिले के नलखेड़ा क्षेत्र में एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 2 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने जेसीबी व ग्रामीणों की मदद से शवों को ट्रॉली के नीचे शवों को बाहर निकाला.

MP Aagar malwa Accident
ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 2 लोगों की मौत

By

Published : Feb 20, 2023, 2:04 PM IST

आगर मालवा।आगर जिले की नलखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोल्याखेड़ी में शनिवार रात दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में ग्राम मोल्याखेड़ी में बिना रेलिंग की पुलिया से एक ट्रैक्टर अचानक नीचे गिर गया. ट्रैक्टर के नीचे आ जाने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा शिवरात्रि की देर रात्रि में हुआ था. जिसकी किसी को भनक नहीं लगी लेकिन जब सुबह ग्रामीणों का आवागमन शुरू हुआ तो इस हादसे की जानकारी मिली. जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा हादसे की सूचना नलखेड़ा थाना पुलिस को दी गई. नलखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन व ग्रामीणों की सहायता से ट्रैक्टर को अलग कर शव को बाहर निकाला गया.

ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने शव निकाले :रात्रि में हादसा होने के कारण किसी को भनक नहीं लगी, लेकिन जैसे-जैसे सुबह हुई लोगों का आवागमन शुरू हुआ तो लोग इस हादसे को देखकर अचंभित हो गए. जिसके बाद घटनास्थल पर सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हो गए और फिर नलखेड़ा थाना पुलिस को सूचना की गई. पुलिस ने जेसीबी व ग्रामीणों की सहायता से ट्रैक्टर को अलग कर नीचे दबे हुए दोनों शवों को बहार निकाला. वहीं पुलिस ने दोनों मृतकों की पहचान नारायण बागरी और गोविंद बागरी निवासी ग्राम मोल्याखेड़ी के रुप में की है. जिसके बाद पुलिस ने दोनों शव को बरामद कर पीएम हेतु नलखेड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा गया.

ट्रैक्टर की टक्कर से बच्चे की मौत :अलीराजपुर जिले के नानपुर पुलिस थाने के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से अनस पिता वसीम खान उम्र 15 वर्ष की मौत हो गई. समाजजन में समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण आक्रोश फैल गया. जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत में एक तरफ भाजपा विकास यात्रा निकाल रही है वहीं गांव की यह हालत है कि न तो नानपुर स्वस्थ केंद्र में 4 माह से कोई डॉक्टर है न आम जनता की सुरक्षा है. ये हादसा हादसा- खंडवा बड़ोदा रोड पर हुआ. मुस्लिम समाज ने जिला प्रशासन के अफसरों को खरी खोटी खोटी सुनाई.

Sheopur Road Accident: श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, 4 की मौत, 15 घायल

मवेशियों से भरा ट्रक पकड़ा :मंडला जिले के निवास थाना क्षेत्र में पुलिस ने रायपुर की ओर से जबलपुर जा रहे मवेशियों से भरे एक ट्रक को पकड़ा है. ट्रक में एक मृत मवेशी सहित करीब 22 मवेशी थे. पुलिस ने मवेशियों को कांजी हाउस पहुंचाते हुए ट्रक जब्त कर मामला दर्ज किया है. थाना प्रभारी सुरेश सोलंकी ने बताया कि मुखबिर से रायपुर की ओर से आ रहे एक छत्तीसगढ़ पासिंग ट्रक में मवेशी भर के ले जाने की सूचना मिली थी. इसके बाद थाने से टीम रवाना हुई और बाबलिया के नजदीक उस ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया तो चालक ने भागने का प्रयास किया. पुलिस की टीम ने ट्रक का पीछा किया तो आरोपी ट्रक को छोड़ कर भाग गया. ट्रक में 22 पड़ा और भैंस थी, जिसमें से एक मृत थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details