आगर मालवा।आगर में फायरिंग की वारदात आगर-उज्जैन मार्ग ग्राम ढोटी फंटे के समीप हुई. फायरिंग में एक व्यक्ति पर पुरानी रंजिश के चलते गोलियां चलाई गईं. इस वारदात में एक युवक घायल हो गया. आगर के फूल मालीपूरा निवासी एक व्यक्ति को गोली लगी है. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए आगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी लगने पर आगर सीएसपी मोतीलाल कुशवाह और कोतवाली थाना प्रभारी गगन बादल पुलिस अमले के साथ अस्पताल पहुंचे और मामले में आगे कार्रवाई की जा रही है.
रास्ते में फायरिंग :बता दें कि पुरानी रंजिश के चलते आगर उज्जैन मार्ग पर ग्राम ढोटी फंटे के समीप स्थित भेरू महाराज मंदिर के यहां पर कुछ लोगों द्वारा फायरिंग की गई. आगर निवासी शक्ति उर्फ भुरू पिता रमेश बिलोनिया माली के पैर पर गोली लगी है. परिजनों द्वारा उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल ने बताया कि वह खेत पर कार्य करने के बाद घर आ रहा था. इसी दौरान वह मंदिर पर दर्शन करने के लिए रुका. इसी दौरान कुछ लोगों द्वारा उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई. इस मामले में आगर सीएसपी मोतीलाल कुशवाह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.