भोपाल। मशहूर कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी ने हाल ही में खुलासा करते हुए बताया कि उनके साथ हर समय कौन रहता है जो उनके सारे काम कराता है. जया अपने स्पीच, कथाओं और अपनी निजी लाइफ की चर्चाओं को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. सोशल मीडिया पर जया के लाखों फॉलोअर्स हैं और देश दुनिया में जया किशोरी के करोड़ो चाहने वाले वाले हैं जो उनकी बातों को आत्मसात करते हैं इसलिए जया किशोरी की छोटी-छोटी बातें भी लोग बड़े गौर और दिलचस्पी के साथ सुनते हैं.
Jaya Kishori: कौन है वो जो जया किशोरी के सारे काम कराता है! हर वक्त साथ रहता है, लोगों को नहीं पता - जया किशोरी इंस्टाग्राम
जया किशोरी ने हाल ही में खुद को लेकर एक बार फिर बड़ा खुलासा किया है. जया किशोरी कभी शादी को लेकर तो कभी अपनी कथाओं वीडियोज को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. जया के फैंस देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हैं. लाखों-करोड़ों लोग जया किशोरी के दीवाने हैं. जो जया की कथाओं को सुनने, उनके मोटीवेशनल स्पीच को सुनने और उनके बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं.
जया की संगत में कौन:जया किशोरी अक्सर अपनी स्पीच के जरिए लोगों को मोटिवेट करती हैं, लोगों को उनके जीवन से जुड़ी नसीहतें भी देती हैं. लोग जया किशोरी के रहन-सहन, उनकी पढ़ाई और उनकी लाइफस्टाइल के बारे में जानने को उत्सुक रहते है. जया किशोरी अपनी कथाओं के अलावा जीवन से जुड़ी बातों को लेकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में अपलोड करती हैं. हाल ही में जया ने मशहूर यूट्यूबर रणबीर अलाहाबादिया से बात करते हुए कहा कि "भले का संग हो तो सब काम भले ही भले ही होते हैं, मेरी में संगत हमेशा भगवान होते हैं वो हर वक्त मेरे साथ होते हैं तो मेरे हर काम अच्छे ही होते हैं".जया नें वीडियो में कहा कि मेरे साथ भगवान होते हैं इसलिए हर काम मेरे अच्छे ही होते हैं.
मोर नहीं करते संभोग! जया किशोरी के बयान पर छिड़ा विवाद, जानें क्या है सच्चाई
जया की शादी: कथावाचक जया किशोरी अपने निजी जीवन और शादी को लेकर खुलकर बोलती हैं. अक्सर जया अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों के सवालों के जवाब भी देती हैं. शादी को लेकर कुछ दिनों पहले जया किशोरी ने कहा था कि आध्यात्म का मतलब ये नहीं है कि मैं शादी नहीं करूंगी. मैं शादी करुंगी. बता दें कि कुछ दिनों पहले सुर्खियों में छाए बागेश्वर धाम के पुजारी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ जया किशोरी की शादी की चर्चा जोरों पर थी लेकिन जया ने इस बात को शिरे से खारिज कर दिया था साथ ही बागेश्वर धाम के पुजारी ने भी शादी की बातों से इंंकार कर दिया था.