मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ममता शर्मसार! नाबालिग बेटी का मां करा रही थी बाल विवाह, पुलिस पहुंची तो खुद बन गई दुल्हन - आगर मालवा न्यूज

मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. महिला अपनी नाबालिग बेटी की शादी करा रही थी. जहां पति की शिकायत के बाद पुलिस ने बाल विवाह रुकवाया.

MP marriage of minor girl
नाबालिग बेटी का मां करा रही थी बाल विवाह,

By

Published : Apr 23, 2023, 11:11 PM IST

नाबालिग बेटी का मां करा रही थी बाल विवाह

आगर मालवा।जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां नाबालिग का विवाह हो रहा था, पिता को जब इस बात की जानकारी लगी तो उसने पुलिस को तुरंत सूचना दी. जानकारी के मुताबिक महिला पति से अलग मायके में रहती थी. यहां वह परिजनों के साथ मिलकर नाबालिग बेटी का बाल विवाह करा रही थी. सूचना मिलते ही सुसनेर एसडीओपी पल्लवी शुक्ला, टीआई विजय सागरीय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने तत्काल प्रभाव से विवाह रुकवाया. वहीं पुलिस को देखते ही मां खुद का विवाह होने का ढोंग करने लगी.

महिला खुद बन गई दुल्हन: जिले के सुसनेर थाना क्षेत्र में आने वाले मेहंदी गांव में एक महिला अपने पिता और भाई के साथ मिलकर अपनी नाबालिग बेटी की शादी कराने जा रही थी. मगर, महिला के पति ने पुलिस को इसकी जानकारी दे दी. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो मां खुद दुल्हन बनकर सामने आ गई और कहने लगी कि उसी की शादी हो रही है. मगर, उसकी चालाकी पुलिस के सामने नहीं चली. महिला के पति ने उसकी सारी पोल-पट्टी खोल दी. पुलिस की पूछताछ में महिला लगातार गुमराह करने की कोशिश करती रही. जिसके बाद पुलिस महिला, उसके भाई और पिता को लेकर थाने लेकर गई.

इस खबर से मिलती-जुलती ये खबरें जरूर पढ़ें...

महिला से पूछताछ जारी:इसके बाद पुलिस ने महिला को सुसनेर थाना लेकर आ गई और शादी को रुकवा दी. एसडीओपी पल्लवी ने कहा है कि महिला से पूछताछ की गई है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details