मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आगर मालवाः किल कोरोना अभियान में 49 हजार से ज्यादा लोगों की हुई स्क्रीनिंग - kill corona campaign

आगर मालवा में किल कोरोना अभियान जोरों पर है. जिसके चलते लगातार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के साथ ही आशा कार्यकर्ता वार्डों में घूमकर लोगों का सर्वे कर कर रही हैं.

Anganwadi workers during survey
सर्वे करती आंगनवाड़ी कार्यकर्ता

By

Published : Jul 4, 2020, 10:44 PM IST

आगर मालवा। जिले में किल कोरोना अभियान के अंतर्गत 9 हजार से अधिक घरों के 49 हजार से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. शनिवार को भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के साथ ही आशा कार्यकर्ता वार्डों में घूमकर लोगों का सर्वे करती रहीं. बता दें ये अभियान मध्यप्रदेश सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए शुरू किया है जो कि 15 जुलाई तक लगातार जारी रहेगा.

सर्वे के दौरान सर्दी, खांसी, बुखार एवं सांस लेने में दिक्कत की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में भरी जा रही है. सर्वे रिपोर्ट के अनुसार अब तक के सर्वे में सर्दी, खांसी, बुखार के कुल 50 मरीज मिले और सांस लेने में तकलीफ वाले 6 मरीजों की एंट्री हुई है. अभियान के अंतर्गत सर्वे दल इस दौरान परिवार के सदस्यों से 7 सवाल भी पूछ रहे हैं. इन 7 सवालों में कोई भी एक सवाल का उत्तर हां होने पर सभी सर्वे दल अपने-अपने क्षेत्रों के स्वास्थ्य कर्मचारी, एएनएम, एमपीडब्ल्यू, एपीएस, एलएचवी को जानकारी भी दे रहे हैं. सर्वे टीम के सदस्यों को अनिवार्य रूप से समझाइश दी जा रही है कि सर्वे के दौरान प्रोटोकाल का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग करें.

सर्वे टीम के द्वारा घर-घर सर्वे के दौरान परिवार के सदस्यों को समझाइश दी जा रही है कि कोई भी व्यक्ति बिना काम के घर से बाहर ना निकले. घर से बाहर निकलने पर मुंह पर कोई कपड़ा या रुमाल से मुंह को ढंककर रखें. साथ ही संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में ना आये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details