आगर मालवा। विधायक तुलसी सिलावट और रमेश मेंदोला अल्प प्रवास पर आगर पहुंचे. यहां बडौद रोड चौराहे पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद दोनों ने मां बगलामुखी मंदिर पहुंचकर दर्शन किया. इस दौरान भोपाल में स्वास्थ्यकर्मी पर हुए लाठीचार्ज के मामले में कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से हताश और निराश हो चुकी है, यह इसी बात का सूचक है.
भोपाल में फ्रंटलाइन पैरामेडिकल स्टाफ जिसे कोरोना महामारी के दौरान सरकारी सेवाएं देने के लिए बुलाया गया था. उन्हें डेली वेजेस के मुताबिक पैसा दिया गया है. महमारी के दौर में दिन-रात डटे रहे इन कोरोना वॉरियर्स को अब सरकार काम निकलने के बाद बाहर का रास्ता दिखाने में जुट गई है. अब तक करीब 60 फीसदी कोरोना वॉरियर्स को सरकार बाहर का रास्ता दिखाकर, उनकी सेवाएं भी समाप्त कर चुकी है. ऐसे में अपनी नियमितीकरण की मांग को लेकर शहर के नीलम पार्क में स्वास्थ्यकर्मी धरना दे रहे थे. जहां गुरुवार की शाम को भोपाल पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठियां बरसाईं जिसके बाद से कांग्रेस शिवराज सरकार पर निशाना साध रही है.