भोपाल/आगर मालवा।पीएम मोदी को सत्यानाशी बताने के दिग्विजय सिंह के बयान पर सियासत तेज हो गई है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने ट्वीट कर दिग्विजय सिंह को करारा जवाब दिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट में लिखा कि "अविनाशी को सत्यानाशी सिर्फ तालिबानी मानसिकता के धनी श्रीमान बंटाधार ही कह सकते है. दिग्विजय जी के बारे में कुछ भी बोलना सत्य का नाश करने जैसी बात है. ईश्वर उनको सदबुद्धि दे."
सार्वजनिक रूप से माफी मांगे दिग्विजय सिंह
इससे पहले आगर मालवा के दौरे पर पहुंचे प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) को आड़े हाथों लिया. पीएम मोदी को सत्यनाशी बताने के दिग्विजय सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए मोहन यादव ने दोहा बोलते हुए कहा कि जिसकी जैसी भावना होती है भगवान उसे उसी तरह से दिखते हैं. जैसे दिग्विजय सिंह की भाषा है, उस हिसाब से कांग्रेस वे कहां लेकर जाएंगे, साफ नजर आता है. मोहन यादव ने कहा कि दिग्विजय सिंह आतंकवादियों का समर्थन करते हैं और पीएम के बारे में ऐसी बाते करतें है. उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगना चाहिए.
कुछ भी बोलते हैं दिग्विजय सिंह
मंत्री मोहन यादव के साथ कार्यक्रम में पहुंचे देवास सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी (Mahendra Singh Solanki) ने कहा कि दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) कुछ भी बोलते हैं. दिग्विजय सिंह को समझना चाहिए कि देश में कोरोना के कारण नकारात्मक माहौल चल रहा है. ऐसे में सभी को कोरोना के खिलाफ मिलकर लड़ना चाहिए. सांसद सोलंकी ने कहा कि प्रधानमंत्री देश का प्रतिनिधित्व करते हैं, उनके बारे में ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करना बहुत ही आपत्तिजनक है.