मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'सत्यानाश' राजनीति: शिवराज बोले-'दिग्गी' के बारे में बोलना सत्य का नाश करने जैसा

पीएम मोदी को सत्यानाशी बताने वाले दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के बयान पर फिर बीजेपी हमलावार है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Shivraj Singh Chouhan) ने ट्वीट कर कहा है कि "अविनाशी को सत्यानाशी सिर्फ तालिबानी मानसिकता के धनी श्रीमान बंटाधार ही कह सकते है"

Digvijay Singh apologizes for his statement on PM Modi
पीएम मोदी पर दिए बयान पर माफी मांगे दिग्विजय सिंह

By

Published : Jun 27, 2021, 5:07 PM IST

Updated : Jun 27, 2021, 8:02 PM IST

भोपाल/आगर मालवा।पीएम मोदी को सत्यानाशी बताने के दिग्विजय सिंह के बयान पर सियासत तेज हो गई है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने ट्वीट कर दिग्विजय सिंह को करारा जवाब दिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट में लिखा कि "अविनाशी को सत्यानाशी सिर्फ तालिबानी मानसिकता के धनी श्रीमान बंटाधार ही कह सकते है. दिग्विजय जी के बारे में कुछ भी बोलना सत्य का नाश करने जैसी बात है. ईश्वर उनको सदबुद्धि दे."

सार्वजनिक रूप से माफी मांगे दिग्विजय सिंह

इससे पहले आगर मालवा के दौरे पर पहुंचे प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) को आड़े हाथों लिया. पीएम मोदी को सत्यनाशी बताने के दिग्विजय सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए मोहन यादव ने दोहा बोलते हुए कहा कि जिसकी जैसी भावना होती है भगवान उसे उसी तरह से दिखते हैं. जैसे दिग्विजय सिंह की भाषा है, उस हिसाब से कांग्रेस वे कहां लेकर जाएंगे, साफ नजर आता है. मोहन यादव ने कहा कि दिग्विजय सिंह आतंकवादियों का समर्थन करते हैं और पीएम के बारे में ऐसी बाते करतें है. उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगना चाहिए.

पीएम मोदी पर दिए बयान पर माफी मांगे दिग्विजय सिंह

कुछ भी बोलते हैं दिग्विजय सिंह

मंत्री मोहन यादव के साथ कार्यक्रम में पहुंचे देवास सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी (Mahendra Singh Solanki) ने कहा कि दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) कुछ भी बोलते हैं. दिग्विजय सिंह को समझना चाहिए कि देश में कोरोना के कारण नकारात्मक माहौल चल रहा है. ऐसे में सभी को कोरोना के खिलाफ मिलकर लड़ना चाहिए. सांसद सोलंकी ने कहा कि प्रधानमंत्री देश का प्रतिनिधित्व करते हैं, उनके बारे में ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करना बहुत ही आपत्तिजनक है.

दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, पाकिस्तान को लेकर कही ये बात

दिग्विजय सिंह ने पीएम को बताया था सत्यानाशी

दरअसल शनिवार को गुना पहुंचे दिग्विजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीएम मोदी को सत्यानाशी बता दिया था. दिग्विजय ने तल्ख मिजाज का इस्तेमाल करते हुए कहा था कि वह जहां-जहां जाएंगे सत्यानाश कर देंगे. दरअसल, दिग्विजय देश में बढ़ रही महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर अपनी राय रख रहे थे. इस दौरान ही उन्होंने पीएम मोदी को लेकर ये विवादित बयान दिया.

दिग्विजय पर फिर बरसीं साध्वी प्रज्ञा, कहा- 370 पर दिया बयान शर्मनाक, देश से मांगें माफी

क्लब हाउस चैट लीक होने पर बीजेपी ने साधा था निशाना

दरअसल ये पहली बार नहीं है. क्लब हाउस चैट लीक होने के बाद बीजेपी ने दिग्विजय सिंह पर करारा हमला बोला था. बीजेपी के नेताओं ने दिग्विजय सिंह को पाकिस्तान भाषा बोलने वाला और पाकिस्तान का एजेंट तक बता दिया था. नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह को सोच को पाकिस्तानी बताया था, तो भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ने मांग की थी कि दिग्विजय सिंह देश की जनता से माफी मांगे.

Last Updated : Jun 27, 2021, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details