मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री मोहन यादव का बड़ा बयान, कहा- 'कांग्रेस पार्टी का क्षेत्र में नहीं है कहीं अता-पता' - manoj untwal

उपचुनाव को लेकर जनसभा को संबोधित करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा है कि जो लोगों के मकान तुड़वा दे वो आदमी नहीं हो सकता है. वह महज शैतान होता है.

Mohan Yadav
मोहन यादव

By

Published : Oct 13, 2020, 3:39 AM IST

आगर मालवा। प्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों का चुनावी सभा अभियान जारी है. बड़ौद में भाजपा प्रत्याशी मनोज ऊंटवाल के समर्थन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव का बेतुका बयान सामने आया है.

मंत्री मोहन यादव का बड़ा बयान

मोहन यादव ने कांग्रेस प्रत्याशी विपिन वानखेड़े का नाम लिए बगैर कहा कि जो लोगों के मकान तुड़वा दे वो आदमी नहीं हो सकता है. वह तो शैतान होता है. यह आदमी इस युग का नहीं हो सकता, हमारे आदमी देखो एकजुट हैं. उन्होंने कांग्रेस पार्टी को लेकर कहा कि जो राहुल गांधी की नहीं माने, जो वादा पूरा न करने के बाद सीएम नहीं हटा पाए, वो कहां कि पार्टी है. इतना ही नहीं मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं को डेढ़ साल का समय मिला था. लेकिन उन्होंने क्या किया. कांग्रेस पार्टी का क्षेत्र में कहीं अता-पता नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details