नगरीय प्रशासन मंत्री ने बैठक में हाथ जोड़कर मांगी माफी, कहा- देरी के लिए शर्मिंदा हूं
जिला योजना समिति की बैठक में देर से पहुंचने पर प्रभारी मंत्री जयवर्धन सिंह ने हाथ जोड़कर सबसे माफी मांगी और शर्मिंदगी भी जाहिर की. मंत्री के देर से पहुंचने के चलते बैठक तय समय से तीन घंटे बाद शुरू हुई.
जिला योजना समिति की बैठक में मंत्री जयवर्धन सिंह
आगर मालवा। जिला योजना समिति की बैठक का आयोजन रविवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया. नगरीय प्रशासन व जिले के प्रभारी मंत्री जयवर्धन सिंह के देर से पहुंचने के चलते बैठक करीब 3 घंटे देरी से शुरू हुई. ऐसे में बैठक में दोपहर 12 बजे से आये बीजेपी विधायक और जनप्रतिनिधि नाराज हो गए. नेताओं की नाराजगी को देखते हुये मंत्री ने बैठक में सभी से हाथ जोड़कर माफी मांगी और शर्मिंदगी जाहिर की.