मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नगरीय प्रशासन मंत्री ने बैठक में हाथ जोड़कर मांगी माफी, कहा- देरी के लिए शर्मिंदा हूं - minister jaywardhan Apologize to everyone for delay

जिला योजना समिति की बैठक में देर से पहुंचने पर प्रभारी मंत्री जयवर्धन सिंह ने हाथ जोड़कर सबसे माफी मांगी और शर्मिंदगी भी जाहिर की. मंत्री के देर से पहुंचने के चलते बैठक तय समय से तीन घंटे बाद शुरू हुई.

जिला योजना समिति की बैठक में मंत्री जयवर्धन सिंह

By

Published : Jun 16, 2019, 9:20 PM IST

आगर मालवा। जिला योजना समिति की बैठक का आयोजन रविवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया. नगरीय प्रशासन व जिले के प्रभारी मंत्री जयवर्धन सिंह के देर से पहुंचने के चलते बैठक करीब 3 घंटे देरी से शुरू हुई. ऐसे में बैठक में दोपहर 12 बजे से आये बीजेपी विधायक और जनप्रतिनिधि नाराज हो गए. नेताओं की नाराजगी को देखते हुये मंत्री ने बैठक में सभी से हाथ जोड़कर माफी मांगी और शर्मिंदगी जाहिर की.

नगरीय प्रशासन मंत्री ने बैठक में हाथ जोड़कर मांगी माफी
दोपहर 3 बजे के बाद जैसे ही प्रभारी मंत्री जयवर्धन सिंह कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पहुंचे, वैसे ही बीजेपी विधायक मनोहर ऊंटवाल ने देर से आने पर आपत्ति जताई. ऊंटवाल ने कहा कि सभी पिछले 3 घंटे से यहां इंतजार कर रहे हैं, लेकिन आपके देरी से आने के चलते बैठक शुरु नहीं हो पाई और सभी परेशान भी हुये. ऐसे में मंत्री ने भरे कक्ष में देरी के लिये हाथ जोड़कर शर्मिंदगी जाहिर करते हुये माफी मांगी और कहा कि एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के चलते देरी हो गई.बता दें कि जयवर्धन सिंह के इस प्रकार माफी मांगने पर सभी हतप्रभ रह गए. कुछ देर बातचीत के बाद जिला योजना समिति की बैठक शुरू हुई. बैठक में कलेक्टर अभय वर्मा, एसपी सविता सोहाने, सुसनेर विधायक राणा विक्रम सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष कलाबाई गुवाटिया सहित जनप्रतिनिधि व सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details