आगर मालवा।आगर विधानसभा के लिए आगामी महीनों में होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी-कांग्रेस ने अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं. इस संबंध में कांग्रेस ने कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया. कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री जयवर्धन सिंह ने उपचुनाव में कांग्रेस को जीत दिलवाने के लिए कार्यकर्ताओं से लगन से काम करने की बात कही. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने अपनी सरकार द्वारा दी गई सौगातों के बारे में बताया. बता दें कि आगर से बीजेपी विधायक मनोहर ऊंटवाल का बीमारी के चलते निधन हो जाने से आगर सीट खाली हो चुकी है.
कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ने कहा कि आगामी उपचुनाव को लेकर सभी कार्यकर्ता ईमानदारी से पार्टी प्रत्याशी को जिताने के तैयारी शुरु कर दें. ये चुनाव जनता का है. मंत्री ने कांग्रेस सरकार की सौगात बताते हुए कहा कि सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन 300 रुपए से बढ़ाकर 600 रुपये कर दी है. वहीं कुछ महीनों में यहीं पेंशन एक हजार रुपये हो जाएगी.