मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने शुरू की तैयारी, कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे प्रभारी मंत्री

आगर मालवा में उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया. जिसमें प्रभारी मंत्री जयवर्धन सिंह शामिल हुए. सरकार द्वारा दी गई सौगातों के बारे में बताया.

Minister in charge Jayawardhan Singh arrived at the workers' conference in Agar Malwa
प्रभारी मंत्री जयवर्धन सिंह

By

Published : Feb 11, 2020, 7:22 PM IST

Updated : Feb 11, 2020, 7:56 PM IST

आगर मालवा।आगर विधानसभा के लिए आगामी महीनों में होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी-कांग्रेस ने अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं. इस संबंध में कांग्रेस ने कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया. कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री जयवर्धन सिंह ने उपचुनाव में कांग्रेस को जीत दिलवाने के लिए कार्यकर्ताओं से लगन से काम करने की बात कही. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने अपनी सरकार द्वारा दी गई सौगातों के बारे में बताया. बता दें कि आगर से बीजेपी विधायक मनोहर ऊंटवाल का बीमारी के चलते निधन हो जाने से आगर सीट खाली हो चुकी है.

प्रभारी मंत्री जयवर्धन सिंह

कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ने कहा कि आगामी उपचुनाव को लेकर सभी कार्यकर्ता ईमानदारी से पार्टी प्रत्याशी को जिताने के तैयारी शुरु कर दें. ये चुनाव जनता का है. मंत्री ने कांग्रेस सरकार की सौगात बताते हुए कहा कि सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन 300 रुपए से बढ़ाकर 600 रुपये कर दी है. वहीं कुछ महीनों में यहीं पेंशन एक हजार रुपये हो जाएगी.

सरकार की मंशा है कि हर गांव में घर-घर पानी पहुंचे इसके लिए अभी आगर जिले को 600 करोड़ रुपये की योजना स्वीकृत की है. सभी गांवों में टंकी लगाई जाएगी और नल के माध्यम से सभी के घर पानी पहुंचेगा. वहीं मंत्री ने कहा कि जल्द ही हमारी सरकार 50 हजार से एक लाख रुपये तक कर्ज वाले किसानों का कर्ज माफ करेगी.

बता दें कि उपचुनाव की तैयारी को लेकर आगर से कांग्रेस से टिकट की चाह रखने वाले कार्यकर्ताओं ने अपना प्रचार-प्रसार भी शुरु कर दिया है. 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े 2490 मतों से पराजित हुए थे. हालांकि चुनाव हारने के बाद भी क्षेत्र में उनकी गतिविधि जारी रही.

Last Updated : Feb 11, 2020, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details