आगर। प्रदेश में हनी ट्रैप मामला तूल पकड़ता जा रहा है. आए दिन मामले में नए खुलासे हो रहे हैं और इस पर सियासत भी जोरो पर है. वहीं मामले में प्रभारी मंत्री जयवर्धन सिंह ने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि मामले में सब आरएसएस और बीजेपी के लोग शामिल है.
हनीट्रैप में आरएसएस और बीजेपी के लोग शामिल- जयवर्धन सिंह - mp news
हनीट्रैप मामले में प्रभारी मंत्री ने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि मामले में सब आरएसएस और बीजेपी के लोग शामिल हैं.
हनी ट्रैप में आरएसएस और बीजेपी के लोग शामिल
प्रभारी मंत्री सुसनेर और सोयत के दौरे पर थे. इस दौरान हनीट्रैप मामले में आरएसस और बीजेपी के नेताओं के शामिल होने की बात कही. वहीं मामले में सीबीआई जांच के सवाल पर उन्होने कहा कि यह पुलिस का विषय है. इसके बाद उन्होंने सड़कों पर भटक रही गायों पर कहा कि गायों को अभ्यारण में भेजने के निर्देश कलेक्टर को दे दिए गए है.