आगर मालवा। कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में लॉकडाउन लगाया गया था. जिसके चलते बाहर काम करने गए मजदूर काम न होने के कारण वापस अपने गृह जिले लौट आए. वहीं इन प्रवासी मजदूरों को जिले में ही काम मिल सके, इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार ने 'रोजगार सेतु' पोर्टल की शुरूआत की. जिससे मजदूरों को उनके कौशल अनुसार उद्योगों, नियोजनों, निर्माण कार्यों आदि में काम मिल सके.
प्रवासी मजदूरों ने सीएम शिवराज के संवाद कार्यक्रम में लिया भाग
आगर मालवा में बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में लौटे प्रवासी मजदूरों को रोजगार सेतु पोर्टल पर पंजीकृत नियोक्ता एवं रोजगार प्रदाताओ वेबकास्टिंग के माध्यम से बात की. पढ़िए पूरी खबर...
आगर-मालवा में बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में लौटे प्रवासी मजदूरों और रोजगार सेतु पोर्टल पर पंजीकृत नियोक्ता एवं रोजगार प्रदाताओँ को फेसबुक लाइव और वेबकास्टिंग के माध्यम से संबोधित किया.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रवासी मजदूरों और नियोक्ताओं से लाइव संवाद भी किया. उक्त कार्यक्रम कई जिले की सभी ग्राम पंचायतों में फेसबुक लाइव और वेबकास्टिंग की गई, ताकी प्रवासी मजदूर मुख्यमंत्री के लाइव संबोधन को सुन सकेँ. इस दौरान प्रवासी मजदूरों ने उपस्थित होकर मुख्यमंत्री के लाइव संबोधन को सुना. फेसबुक लाइव और वेबकास्टिंग के दौरान एनआईसी कक्ष में सीईओ जिला पंचायत अंजली जोसेफ, श्रम पदाधिकारी केबी मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे.