मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अस्पताल की खाली कुर्सियां भरने के लिए रहवासियों ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन - agar health center

आगर मालवा में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सुविधाएं बढ़ाने को लेकर स्थानीय रहवासियों ने एसडीएम को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है. साथ ही हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर की पदस्थापना की भी मांग की गई है.

people gave memorandum
एसडीएम को ज्ञापन देते रहवासी

By

Published : Jun 4, 2020, 10:40 PM IST

आगर मालवा। सुसनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सुविधाएं बढ़ाने और डॉक्टरों व महिला डॉक्टर की व्यवस्था करने को लेकर स्थानीय रहवासियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है, रहवासियों ने गुरूवार को कलेक्टर के नाम एसडीएम मनीष जैन को ज्ञापन सौंपते हुए अस्पताल में सुविधाएं दुरुस्त करने की मांग की है, साथ ही एक महिला डॉक्टर की भी मांग की है.

सामाजिक कार्यकर्ता आशिक हुसैन बोहरा ने बताया कि स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सकों की कमी के कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, इसी के चलते सैंकड़ों लोगों को समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं, विकास खंड के 122 गांवों की आबादी एकमात्र इसी शासकीय अस्पताल पर निर्भर है. इसमें सिविल अस्पताल की तर्ज पर मरीज आते हैं, लेकिन सुविधाएं न के बाराबर हैं. इसलिए समय रहते इस अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाई जाए और डॉक्टरों की व्यवस्था भी की जाए.

एसडीएम मनीष जैन ने कहा कि सुसनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सुविधाएं बढ़ाने और डॉक्टरों की नियुक्ति को लेकर जिला स्तर पर प्रयास किया जा रहा है, क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों के माध्यम से भी ये बात सीएम तक पहुंचाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details