मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कृषि व्यवसायियों ने अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, खाद बिक्री की पुरानी नीति लागू करने की मांग

कृषि व्यवसाय से जुड़े दर्जनों व्यापारियों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. जिसमें यूरिया खाद का 50 प्रतिशत भाग विक्रय करने के अधिकार की मांग की गई है.

कृषि व्यवसायियों ने अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Sep 17, 2019, 9:21 PM IST

आगर मालवा। कृषि व्यवसाय से जुड़े दर्जनों व्यापारियों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. जिसमें यूरिया खाद का 50 प्रतिशत भाग विक्रय करने के अधिकार की मांग की गई है. शासन नें यूरिया खाद का 100 प्रतिशत बिक्री करने का अधिकार सहकारिता विभाग को सौंप दिया है.

कृषि व्यवसायियों ने अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
व्यापारियों ने बताया कि शासन से मिलने वाला यूरिया खाद में से आधा-आधा भाग क्रमश: निजी व्यापारियों और सहकारिता विभाग को मिलता था. जिसके चलते व्यापारियों को भी थोड़ा-बहुत मुनाफा कमा लेते थे. लेकिन शासन के वर्तमान नियम से सरकार ने व्यापारियों का हक छीन लिया है. उन्होंने मांग की है खाद विक्रय की पुरानी नीति लागू की जाए.


कृषि आदान विक्रेता संघ के जिलाध्यक्ष मोहन आर्य ने बताया कि नई नीति से व्यापारियों का धंधा चौपट हो जाएगा. दुकानों पर काम करने वाले कर्मचारियों के सामने भी रोजी-रोटी का संकट पैदा हो जाएगा. वही किसान भी सहकारिता विभाग से खाद लेगा तो लंबी लाइने लगेगी जिससे किसान भो परेशान होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details