आगर मालवा। कृषि व्यवसाय से जुड़े दर्जनों व्यापारियों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. जिसमें यूरिया खाद का 50 प्रतिशत भाग विक्रय करने के अधिकार की मांग की गई है. शासन नें यूरिया खाद का 100 प्रतिशत बिक्री करने का अधिकार सहकारिता विभाग को सौंप दिया है.
कृषि व्यवसायियों ने अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, खाद बिक्री की पुरानी नीति लागू करने की मांग
कृषि व्यवसाय से जुड़े दर्जनों व्यापारियों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. जिसमें यूरिया खाद का 50 प्रतिशत भाग विक्रय करने के अधिकार की मांग की गई है.
कृषि व्यवसायियों ने अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
कृषि आदान विक्रेता संघ के जिलाध्यक्ष मोहन आर्य ने बताया कि नई नीति से व्यापारियों का धंधा चौपट हो जाएगा. दुकानों पर काम करने वाले कर्मचारियों के सामने भी रोजी-रोटी का संकट पैदा हो जाएगा. वही किसान भी सहकारिता विभाग से खाद लेगा तो लंबी लाइने लगेगी जिससे किसान भो परेशान होगा.