मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आगर मालवा: शाही सवारी के लिए बजरंग दल ने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन

आगर में बाबा बैजनाथ की शाही सवारी निकालने को लेकर बजरंग दल व्यायामशाला के सदस्यों ने गुरुवार को कलेक्टर अवधेश शर्मा को ज्ञापन सौंपा है.

Breaking News

By

Published : Jul 2, 2020, 7:55 PM IST

आगर मालवा। कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए निरस्त की गई बाबा बैजनाथ की शाही सवारी निकालने को लेकर गुरुवार को बजरंग दल व्यायामशाला की ओर से कलेक्टर अवधेश शर्मा को एक ज्ञापन दिया गया. बता दें, प्रतिवर्ष सावन माह के अंतिम सोमवार को निकलने वाली बाबा बैजनाथ की शाही सवारी को इस बार नहीं निकालने का निर्णय प्रशासन द्वारा लिया गया है.

ज्ञापन में मांग की गई है कि कोरोना महामारी को लेकर प्रशासन के नियमों का पालन करना पहली जिम्मेदारी है. लेकिन सावन माह के दौरान क्षेत्र में भक्तों की श्रद्धा को देखते हुए बाबा बैजनाथ महादेव की शाही सवारी शहर में निकाली जाए. प्रत्येक वर्ष सवारी निकालने में बजरंग दल व्यायामशाला का भी काफी सहयोग रहता है, यदि प्रशासन चाहे तो व्यायामशाला के सदस्यों द्वारा शाही सवारी निकालने की जिम्मेदारी ली जा सकती है.

बता दें जिले में हर साल बाबा बैजनाथ की शाही सवारी बड़े धूमधाम से निकाली जाती है. सवारी के दौरान आसपास के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से लाखों की संख्या में भक्त आते हैं, लेकिन इस बार शाही सवारी नहीं निकाले जाने के फैसले से बाबा के भक्त काफी निराश हैं. व्यायामशाला के बंटी ऊंटवाल ने बताया कि बाबा बैजनाथ से सभी की आस्था जुड़ी हुई है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार सवारी निरस्त की गई है, व्यायामशाला की प्रशासन से मांग है कि कम से कम लोगों के साथ शाही सवारी निकाले जाने की अनुमति दी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details