मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संगीतकारों ने आर्थिक सहायता की मांग करते हुए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन - आगर मालवा न्यूज

लॉकडाउन में सभी धार्मिक आयोजन बंद हैं, ऐसे में क्षेत्र के संगीतकारों के सामने परेशानी खड़ी हो गई है. जिसे लेकर आज संगीतकारों ने कलेक्टर के नाम स्थानीय रेस्ट हाऊस पर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.

Memorandum submitted to SDM by musicians demanding financial assistance
संगीतकारों ने आर्थिक सहायता की मांग काे लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

By

Published : May 21, 2020, 8:13 PM IST

आगर। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है, वहीं इस लॉकडाउन में शादी ब्याह के साथ ही धार्मिक आयोजन, भागवत कथा व भजन संध्या जैसे आयोजन भी बंद हैं. इसके साथ ही प्रशासन ने सामूहिक रूप से होने वाले कार्यक्रमों पर रोक लगा रखी है, जिसके चलते धार्मिक आयोजन में संगीत के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन कर गृहस्थी चलाने वाले लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है.

ऐसे में आगर जिले के सुसनेर क्षेत्र के संगीत प्रेमियों ने आर्थिक सहायता की मांग करते हुए, गुरुवार को जिला कलेक्टर के नाम स्थानीय रेस्ट हाऊस पर एसडीएम मनीष जैन को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में संगीतकार कमलेश चौहान, भगवानलाल, राकेश बारेट, मुकेश, दीपक सहित कई अन्य ने बताया कि वे कई पीढियों से संगीत के क्षेत्र में काम कर रहें हैं. भागवत कथा व भजन संध्या जैसे आयोजनों से ही उनका परिवार चलता है, लेकिन लॉकडाउन हो जाने के कारण सब कुछ बंद है. जिसके कारण उनके परिवार के सामने भरण-पोषण की समस्या पैदा हो गई है.

लॉकडाउन के चलते धार्मिक आयोजनों पर प्रतिबंध लग जाने से क्षेत्र के संगीतकारों को आर्थिक नुकसान हो रहा है. लॉकडाउन की वजह से उनका काम बंद हो जाने से परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है, ऐसे में आर्थिक मदद की आस लेकर इन संगीतकारों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details