आगर मालवा। बाबा बैजनाथ की शाही सवारी निकाले जाने का मामला अब गरमा रहा है. सवारी निकालने की मांग को लेकर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने 10 जुलाई को गांधी उपवन स्थित सामुदायिक भवन में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान दोनों नेताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ तंज कसा. इसके बाद दोनों नेता कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पैदल कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां कलेक्टर अवधेश शर्मा को संबोधित कर एसडीएम महेंद्र कवचे को ज्ञापन सौंपा गया.
इस दौरान पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कलेक्टर पर निशान साधते हुए हुए कहा, 'जब जगन्नाथ भगवान की सवारी निकल सकती है, महाकाल बाबा की सवारी निकल सकती है, तो फिर कलेक्टर साहब को बाबा बैजनाथ की शाही सवारी निकालने में आखिर क्या दिक्कत आ रही है.' उन्होंने यह भी कहा, 'अगर कलेक्टर यह शाही सवारी नहीं निकालने दे रहे हैं तो अपना ट्रांसफर कहीं और जाकर करवा लें. बाबा बैजनाथ की सवारी तो निकलकर ही रहेगी.'