मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी के लिये मेगा जॉब फेयर का आयोजन,सैकड़ों लोगों ने किया आवेदन - आगर न्यूज

सिक्योरिटी में गार्ड और सुपरवाइजर नौकरी के लिये रोजगार शिविर का आयोजन किया गया.जिसमें करीब 52 युवाओं का चयन हुआ. जिन्हें एक महीने की ट्रैनिंग के बाद स्थाई नौकरी पर रखा जाएगा.

सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी के लिये मेगा जॉब फेयर का आयोजन,हजारों लोगों ने किया आवेदन

By

Published : Jul 30, 2019, 7:38 PM IST

आगर। जिलें की सुसनेर जनपद पंचायत में भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद् नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश के जीविका मिशन के सहयोग से सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर की भर्ती के लिये शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें करीब ढाई सौ लोगों ने पंजीयन किए और 52 युवाओं का चयन हुआ. जिन्हें सिक्योरिटी स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया लिमिटेड जवाजा नीमच में एक महीने की ट्रैनिंग दी जाएगी. उसके बाद स्थाई नौकरी पर रखा जाएगा. जिनका वेतन दस से बारह के बीच होगी. कई तरह की सुविधाओें का भी लाभ दिया जाएगा.

सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी के लिये मेगा जॉब फेयर का आयोजन,हजारों लोगों ने किया आवेदन
जानकारी के मुताबिक एसआईएस इंडिया लिमिटेड नीमच के भर्ती अधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने फिजिकल टेस्ट कर करीब 52 युवाओं का चयन किया. चयनित युवाओं को नीमच में एक महीने की ट्रैनिंग के बाद 65 वर्ष तक की स्थाई नौकरी दी जाएगी. इस अवसर पर जनपद पंचायत के सीईओ पराग पंथी एवं आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक प्रेम सिंह जमरे, विकासखण्ड प्रबंधक विष्णु मालवीय एवं सहायक विकासखण्ड, रुपनारायण त्रिपाठी, जयपाल सिंह, तुलसीराम सोलंकी आदि मौजूद रहे.पूरे जिलें में अलग-अलग दिनों में इस प्रकार के शिविर का आयोजन किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा रोजगार दिया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details