आगर मालवा। विधानसभा उप निर्वाचन के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारियों की बैठक 8 अक्टूबर यानी शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई. बैठक में उप निवार्चन अधिकारी अशफाक अली ने सभी सेक्टर अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समय-सीमा में जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के लिए निर्देश दिए.
बैठक के दौरान उन्होंने सभी सेक्टर अधिकारियों को मतदान केन्द्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करने के लिए कहा. साथ ही संबंधित नोडल अधिकारियों को प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मूलभूत सुविधाओं जैसे पेयजल, महिला और पुरुष शौचालय, विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए. वहीं उप निर्वाचन अधिकारी ने सेक्टर अधिकारियों से मतदान केन्द्र मार्ग के बारे में जानकारी ली और बाधित मार्गों में सुगम आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए कहा गया.
उन्होंने कहा कि, प्रत्येक सेक्टर पदाधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करें, जिससे उपचुनाव सुगमता पूर्वक और सुचारू रूप से हो सकें. इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ डीएस रणदा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.
मास्टर ट्रेनरों ने दिया प्रशिक्षण
विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 के तहत विधानसभा क्षेत्र-166 आगर (अजा) का मतदान संपन्न कराने के लिए मतदान दलों में जिले के अतिरिक्त शाजापुर, रतलाम और उज्जैन के अधिकारी और कर्मचारियों को लिया गया है. मतदान दल में शामिल पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी क्रमांक-1 को मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है. वहीं शुक्रवार को उज्जैन के पीठासीन और मतदान अधिकारी क्रमांक-1 का प्रशिक्षण स्वामी विवेकानन्द कॉलेज में संपन्न हुआ. इस प्रशिक्षण में 400 प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए, जिन्हें कुल 32 मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षित किया.